Varanasi Crime News: संदिग्ध स्थिति में बच्चे सहित तीन गिरफ्तार, चोरी किये हुये बच्चे को विमान से ले जाने के लिए पहुंचे थे एयरपोर्ट

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
महिला पड़ाव और पुरुष मिर्जापुर का निवासी, एयरलाइंस कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।

Varanasi Crime News: वाराणसी एयरपोर्ट पर बीती शाम एक अजीबोगरीब वाकिया सामने आया। एक महिला चोरी किया हुआ एक बच्चा लेकर एक पुरुष के साथ अकासा एयरलाइंस के विमान से बंगलूरू जाने के लिए पहुंची। इस मामले में पुलिस ने महिला और पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  

एयरलाइंस के कर्मियों को महिला की जल्दबाजी और उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने फूलपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस महिला और उसके साथी से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। सूजाबाद, पड़ाव की रहने वाली एक महिला और उसका साथी एक दुधमुंहा बच्चा लेकर शाम सवा छह बजे एयरपोर्ट पहुंचे।

दोनों को 7.45 बजे की अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से बंगलूरू जाना था। काउंटर पर एयरलाइंस कर्मियों के द्वारा जांच की जा रही थी। महिला व उसके साथी के नाम में सिंह और पटेल जाति की भिन्नता मिली। एयरलाइंस कर्मियों ने बच्चे को देखा तो वह चार-पांच दिन का प्रतीत हुआ।

इसके बावजूद महिला बच्चे को बॉटल से दूध पिला रही थी। महिला काफी जल्दबाजी में थी। इन आधारों पर एयरलाइंस कर्मियों को शंका हुई कि बच्चा महिला का नहीं है और उसे कहीं से चुराया गया है। एयरलाइंस कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने चंदौली के मुगलसराय स्थित एक निजी हॉस्पिटल से 50 हजार रुपये में बच्चे को खरीदा है। मैसूर में रहने वाली उसकी देवरानी नि:संतान है। वह बच्चे को अपनी देवरानी को देने जा रही थी।

उधर, इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि बच्चा महिला का नहीं है। महिला और उसके साथी से पूछताछ कर वास्तविक तथ्यों को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। सामने आए तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नवजात शिशु रुद्रांश सिंह के जन्म प्रमाण पत्र पर 17 अगस्त, 2024 अंकित है। महिला द्वारा बताए गए डॉक्टर के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा, जिसके बाद एयरपोर्ट से फूलपुर पुलिस रात 10:45 बजे महिला व पुरुष व नवजात शिशु को लेकर दुल्हिपुर स्थिति हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गई।

डॉक्टर से संपर्क कर पूछताछ कर जानकारी लेने मे जुट गई है। इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर हिरासत मे ली गई महिला निधि सिंह पत्नी राजेश सूजाबाद कुष्ठ आश्रम पड़ाव और पुरुष अशोक कुमार पटेल अदलहाट मिर्जापुर का निवासी है।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News