Varanasi Crime News: सवारी बैठाने को लेकर नविकों के दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी, पांच जख्मी

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Crime News: वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के तेलियानाला घाट पर रविवार की सुबह नाव में सवारी बैठाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर पथराव कर दिया।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि लगभग 10 मिनट तक हुए इस पथराव में बाबू साहनी (28), विष्णु साहनी (32), राजकुमार (56), कुमार साहनी (55) और बाबू की बहन ज्योति साहनी (16) सभी निवासी तेलियानाला घायल हो गए। पथराव में ज्योति का सिर फट गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ितों के अनुसार, इस हमले में प्रह्लादघाट निवासी जगदीश साहनी, संतोष साहनी, सत्येंद्र साहनी, दिवाकर साहनी, सिजय साहनी और अजय साहनी सहित लगभग 20-25 लोग शामिल थे। बाबू साहनी ने बताया कि प्रहलादघाट से आए यह लोग तेलियानाला घाट पर नियमों को दरकिनार कर सवारी बैठा रहे थे, जिस पर विरोध जताने पर उन्होंने हमला कर दिया।

घाट निर्माण के लिए रखे गए पत्थरों को उठाकर पथराव शुरू कर दिया, जिससे घाट पर लगभग आधे घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। पीड़ित पक्ष ने आदमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की, साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के चलते यह झगड़े बार-बार हो रहे हैं।

इससे पहले नमो घाट, प्रहलाद घाट और भैसासुर घाट पर नाविकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है। एप्लीकेशन मिलने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News