Varanasi Crime News: अवैध देशी तमंचा, कारतूस व मोबाईल के साथ दो चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी, लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पयवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली ईशान सोनी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर नाजायज असलहा व कारतूस लेकर अपराध करने की मंशा से घूम रहे दो व्यक्तियों को हरिश्चंद्र पार्क शोचालय के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से नाजायज दो देशी तमंचा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक एण्ड्राएड ओप्पो मोबाइल फोन को बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुअसं. 123/2024 धारा 3/25/29 आर्म्स एक्ट व मुअसं. 124/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को पंजीकृत करते हुये गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के खिलाफ थाना कोतवाली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त सोनू के द्वारा बताया गया कि मैंने असलहा व कारतूस अपने दोस्त कृष्णा उर्फ बेचन यादव पुत्र रामजी यादव निवासी दारानगर थाना कोतवाली वाराणसी से खरीदा था तथा आयुष को मैने असलहा व कारतूस बेचा था।
अभियुक्त सोनू के मोबाइल फोन के अवलोकन से भी यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त सोनू के द्वारा अपने मोबाइल फोन में असलहों का फोटो रखा है जिसे वह क्रय करने वालों को वाट्सएप के माध्यम से भेजकर बेचने व खरीदने की बात करता है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पवन पाण्डेय चौकी प्रभारी कबीरचौरा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी अम्बियामण्डी, उपनिरीक्षक हिमांशु कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप गुप्ता, कांस्टेबल शिवम भारती थाना कोतवाली शामिल रहे।