Varanasi Crime News: वाराणसी की चौक पुलिस ने तीन शातिर चोरो को लखनऊ से किया गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
1 मोबाइल आईफोन, 1 ब्रेसलेट सफेद धातु के साथ किया गिरफ्तार

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मुअसं. 122/2024 धारा

115 (2), 303 (2), 352, 308 बीएनएस एक्ट थाना चौक के वांछित अभियुक्तगण आदर्श सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी भरवलिया पोस्ट सवदाहिया कला थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती, वन्स रस्तोगी पुत्र अरुण रस्तोगी निवासी E- कुर्वान्चाल नगर थाना गाजीपुर लखनऊ, साहिल पुत्र इरफान निवासी 26 प्रताप नगर थाना गाजीपुर लखनऊ को चोरी के मोबाइल आईफोन, ब्रेसलेट सफेद धातु के साथ बन्धा रोड़ सर्वोदय नगर थाना गाजीपुर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना के सम्बंध में बताया गया कि थाना स्थानीय क्षेत्र के पीड़ित के द्वारा एक तहरीर दिया गया कि किसी आयुष्मान नामक लड़के का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया तथा दोस्ती हो गई। शाम 06 बजे मैसेज कर के मिलने के लिए बोला कि कल चलो घूमने चलोगे तो दिनांक 21.11.2024 को सुबह 06 बजे मैसेज किया तथा गाड़ी लेकर जालपा देवी मन्दिर के पास आया कि चलो घूमने चले आवेदक को गाड़ी में साथ लेकर जालपा देवी से बाबतपुर रोड पर लेकर गऐ।

जब वहाँ आया तो उसके साथ एक लोग और थे तथा जब मुझे लेकर लहुराबीर पहुँचे तो दो लोग गाड़ी में और बैठ गए। और आवेदक को लेकर घूमाते रहे और गाड़ी में मारते रहे तथा बतमीजी किऐ और video बनाया तथा आवेदक का मोबाइल IPhone 14 Pro तथा चाँदी का ब्रेसलेट और अंगुठी चोरी कर लिया था तथा कहा कि 20,000 रु दोगे तो वापस करेगें उसके बाद आवेदक को भोजूवीर के पास उतार दिया था।

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं. -122/2024 धारा 115 (2), 303 (2), 352, 308 बीएनएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु थाना स्थानीय से एक टीम गठित की गयी थी।

दिनांक 22.11.2024 को बन्धा रोड़ सर्वोदय नगर थाना गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ से अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। वहीं पकड़े गये अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम बताया गया।

बताया कि हम लोग मोबाइल के जरिये एक लड़के से दोस्ती किये थे तथा बनारस घूमने के लिए आये। जहाँ पर एक लड़के को लेकर हम लोग गाड़ी में बन्द करके बनारस में घूमते रहे तथा बाद उसका आईफोन मोबाइल व एक ब्रेसलेट चाँदी का व एक अंगूठी ले लिये थे तथा उसके साथ मारपीट किये तथा बदतमीजी किये थे तथा उसका वीडियो भी बनाये थे।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मनीष सिंह, कांस्टेबल भोलू खरवार, कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह थाना चौक वाराणसी शामिल रहे। उक्त आशय की जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के द्वारा पत्रकारवार्ता में दी गई।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News