Varanasi Crime News: वारंटी बिल्डर नूर आलम को चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुअसं. 28/2024 धारा 288 व 304ए आईपीसी से सम्बन्धित वांछित/वारंटी अभियुक्त नूर आलम पुत्र हाजी मोहम्मद हबीब निवासी सीके. 48/82 नावेद काम्प्लेक्स हड़हा थाना चौक वाराणसी को दिनांक 28/8/2024 को छोटी पियरी थाना चौक से गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 18/2/2024 को कमलेश कुमार यादव पुत्र साधु चरण यादव निवासी सी. 9/322 हबीबपुरा मंसाराम फाटक थाना चेतगंज वाराणसी के प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 28/2024 धारा 288 व 304ए आईपीसी पंजीकृत हुआ।
अभियोग उपरोक्त की विवेचना थाना चेतगंज के पानदरीबा चौकी प्रभारी सुफियान खान द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के क्रम मेें अभियोग उपरोक्त में साक्ष्य के आधार पर जुर्म धारा 304ए को धारा 304 आईपीसी में तरमीम किया गया।
अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त नूर आलम पुत्र हाजी मोहम्मद हबीब निवासी सीके. 48/82 नावेद काम्प्लेक्स हड़हा थाना चौक वाराणसी की गिरफ्तारी हेतु तमाम प्रयास किये गये परन्तु अभियुक्त गिरफ्तार नही हो पा रहा था, फरार चल रहा था।
इसी क्रम में माननीय न्यायालय से अभियुक्त नूर आलम उपरोक्त के खिलाफ एनबीडब्ल्यू प्राप्त किया गया। जिसमें दिनांक 28/8/2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित/वारंटी अभियुक्त नूर आलम पुत्र हाजी मोहम्मद हबीब की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के कार्यालय सीके. 63/70 छोटी पियरी थाना चौक वाराणसी पर दबिश दिया गया। अभियुक्त अपने कार्यालय के सामने मौजूद मिला जिसका कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में दिलीप कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक मोहम्मद सुफियान खान चौकी प्रभारी पानदरीबा, उपनिरीक्षक रवि सिंह, हेड कांस्टेबल जियालाल यादव, कांस्टेबल कृष्णा यादव थाना चेतगंज वाराणसी शामिल रहे। उक्त जानकारी थाना चेतगंज के द्वारा जारी किये गये प्रेस नोट के माध्यम से दी गयी।