Varanasi Crime News: प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी से ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगना महिला को पड़ा भारी
Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन के पर्यवेेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुअसं. 362/2024 धारा 389, 406, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी एवं 66 सी आईटी एक्ट थाना सारनाथ वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि वादी मुकदमा ने प्रतिवादिनी द्वारा वादी मुकदमा को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने व प्रतिवादिनी द्वारा सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर अपनी कई आईडी से फेक फोटो को पोस्ट कर वादी मुकदमा को बदनाम करने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में मुअसं. 362/2024 धारा 389, 406, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी एवं 66 सी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।
विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 384 आईपीसी को धारा 389 आईपीसी में तरमीम किया गया तथा अन्य धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक सारनाथ परमहंस गुप्ता के द्वारा सम्पादित की जा रही है।
बताते चले कि जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली जालसाज महिला पूजा पांडेय को ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह एक प्रतिष्ठित उद्योगपति और समाजसेवी शशिकांत पांडेय उर्फ पुन्नू पर झूठे आरोप लगाकर पैसे मांग रही थी। पुलिस जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर उसे जेल भेज दिया गया।
मामला थाना सारनाथ क्षेत्र का है जहां बीते कुछ माह पहले उक्त प्रतिष्ठित उद्योगपति द्वारा पूजा पांडेय नामक महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित धोखाधड़ी करते हुए रंगदारी वसूलने का मामला पंजीकृत कराया गया था। वहीं महिला पर पहले भी कई पुरुषों के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाकर पैसे वसूलने के आरोप लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार महिला ने पहले पांच विवाह किये हैं और उन सभी के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा कर उनसे मोटी रकम वसूल की गयी है। जहां इस बार उसके द्वारा फर्जी दस्तावेज और फोटो बनवाकर प्रतिष्ठित व्यापारी शशिकांत पांडेय को ब्लैकमेल करने लगी।
जब व्यापारी ने पूजा पांडेय को पैसे देने से मना किया तो उसने उक्त व्यापारी के खिलाफ शिवपुर थाना में दुष्कर्म और धोखाधड़ी का झूठा मुकदमा लिखवाया, लेकिन इस बार उसका यह खेल उल्टा पड़ गया और उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा।
पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि पूजा पांडेय एक गिरोह बनाकर वर्षों से व्यवसायियों को फंसाकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने का कुकृत्य कर रही है। उसके इस कृत्य में उसके परिवार के सदस्य एवं मित्रगण भी शामिल है, जिन पर भी कार्यवाही की तलवार लटक रही है।
वहीं पुलिस के द्वारा हर एक मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक विजेता, महिला उपनिरीक्षक उमा जादौनव महिला कांस्टेबल पूजा पासवान थाना सारनाथ वाराणसी शामिल रही।