Varanasi Crime News: फावडा लेकर सड़क पर दौड़ा युवक, पांच पर किया हमला, थाने पर भीड़ ने किया हंगामा

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
मामले की सूचना पाकर मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया।

Varanasi Crime News: रेवड़ी तालाब इलाके में गुरवार की शाम एक युवक फावड़ा लेकर पहुंचा। धर्म विशेष के लोगों का जिक्र करते हुए उसने कहा कि मैं किसी को जिंदा नहीं छोड़ूंगा। उसके बाद सरेराह एक-एक कर पांच लोगों पर फावड़े से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।

घटना से गुस्साए सैकड़ों लोग भेलूपुर थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पांच थानों की फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अफसरों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आरोपी नेपाल के डांगरा जिला के मोरंग निवासी प्रेम कुमार मांझी को गिरफ्तार कर भेलूपुर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है।

रेवड़ी तालाब के मोहम्मद अजीम कुरैशी ने बताया कि उनके भाई अंसार अहमद (55) अपने घर के नीचे मुर्गा की दुकान में कुर्सी पर बैठे थे। उसी दौरान फावड़ा लेकर आया युवक उनके सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद कुछ दूरी पर खड़े मिर्जापुर के डिगिया निवासी शाहिद पर उसने फावड़े से हमला किया।

फिर उसने नई बस्ती, रामापुरा के इश्तियाक अहमद, अरशद जमाल और नागपुर निवासी तनवीर अशरफ पर हावड़े से हमला किया। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोगों ने फावड़ा लिए हुए युवक को घेर लिया। इस बीच कुछ अन्य लोगों की भीड़ भेलूपुर थाने पहुंच गई और हंगामा करने लगी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़ा लिए हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। घायलों में अंसार और शाहिद की हालत गंभीर है, जबकि तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना को देखते हुए एहतियातन रेवड़ी तालाब इलाके में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार है। घटना की वजह के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News