Varanasi Crime News: युवको को हूटर बजाना पड़ा भारी, हुआ बवाल, वाहन सीज
Varanasi Crime News: वाराणसी। जनपद के लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा को बीएचयू कंट्रोल रूम से सूचना मिली की बीएचयू के छात्रगण एक फार्चुनर गाड़ी जिसका नम्बर यूपी 62 सीयू 0202 को पकड़े हुए हैं। जिसमें कुछ बदमाश किस्म के लड़के सवार हैं।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा तत्काल मयफोर्स मौके पर पहुंचे। जहां उक्त फार्चुनर गाड़ी को बीएचयू के काफी संख्या में छात्र घेरे हुये थे साथ में प्राक्टोरियल बोर्ड के भी सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। वहीं मामले की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि काशी विश्वनाथ मंदिर जो बीएचयू परिसर में स्थित है।
वहां पर कुछ लड़के खड़े थे, जहां यह तीनों व्यक्ति उक्त वाहन में सवार होकर हूटर बजाते हुये जा रहे थे। जिसका विरोध छात्रों द्वारा किया गया तो इन लोगों के द्वारा छात्रों से अभद्रता किया गया, तथा गाड़ी लेकर वहां से भागने लगे। जिसका पीछा छात्रों के द्वारा किया गया और साथ ही सूचना कंट्रोल रूम प्राक्टोरियल बोर्ड को दिया गया तथा मालवीय गेट पर गाड़ी और तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
जहां पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति मंगल शुक्ला पुत्र रवि शंकर शुक्ला निवासी मियांपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर, दूसरा व्यक्ति आनंद शुक्ला पुत्र सुभाष चंद्र शुक्ला निवासी हुसैनाबाद कचहरी थाना लाइन बाजार जौनपुर तथा तीसरा लकी शुक्ला पुत्र राजू शुक्ला निवासी मियांपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर के रहने वाले हैं।
यह अपने भाई का पासपोर्ट बनवाने वाराणसी आये थे, तथा बीएचयू घूमने के उद्देश्य से गाड़ी लेकर अंदर गये और हूटर बजने को लेकर विवाद हुआ था। वहीं गाड़ी को सीज कर दिया गया है।
वहीं पुलिस को जानकारी हुई कि उक्त वाहन बरसेठी ब्लाक प्रमुख अनीता सुरेंद्र शुक्ला का है। जिसके भतीजे मंगल शुक्ला है। जिसके सम्बन्ध में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा मौके पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।