Varanasi Crime News: महिलाओ को आटो में बैठाकर चोरी करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार

 
Varanasi Crime News
Whatsapp Channel Join Now
जनपद की थाना लंका की पुलिस ने किया गिरफ्तार, साथ ही चोरी गयी नकदी रूपये व ऑटो संख्या यू पी 65 के टी 7588 को भी किया बरामद

Varanasi Crime News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा की टीम द्वारा सामने घाट

जजेज गेस्ट हाउस के पास से अभियुक्तगण मोहम्मद मेराज पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी बुनकर कालोनी करसड़ा, थाना रोहनिया वाराणसी व अहमद अली उर्फ समीर खान उर्फ बाबू पुत्र स्व0 जलालुद्दीन निवासी 19/8 बुनकर कालोनी करसड़ा थाना रोहनिया वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि शिकायतकर्ता श्याम विहारी दूबे द्वारा आटो में बैठे कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी का पर्स चोरी कर लेने के सम्बंध थाना लंका पर 8600 रूपये व 02 एटीएम कार्ड चोरी किये जाने की तहरीर दी गयी।

जिसके क्रम में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसका सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण मोहम्मद मेराज पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी बुनकर कालोनी करसड़ा, थाना रोहनिया जिला वाराणसी व अहमद अली उर्फ समीर खान उर्फ बाबू पुत्र स्व0 जलालुद्दीन निवासी 19/8 बुनकर कालोनी करसड़ा थाना रोहनिया जिला वाराणसी को गिरफ्तार कर कुल 2770 नकद रूपये बरामद किया गया।

अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगणों ने बताया कि हम दोनों आपस में दोस्त हैं। दिनांक 26/11/24 को उक्त वाहन से घटना कारित करने के सम्बन्ध में पूछने पर पहले तो दोनो आनाकानी कर रहे हैं किन्तु कड़ाई से पूछने पर दोनो व्यक्ति संयुक्त रूप से बता रहे हैं कि हम दोनो एक ही गांव के रहने वाले है तथा दोस्त भी हैं।

हम दोनो साथ में रहकर इसी आटो से सवारी ढोने का काम करते है। जब कभी कोई अकेला बुजुर्ग या महिला हम लोगों के आटो में बैठते हैं तो मौका पाकर हम लोग उसकी जेब से पैसे, पर्स आदि को चुरा लेते है।

वहीं पकड़े गये अभियुक्तों पर जनपद में मुअसं. 0217/2015 धारा 323, 354(क), 427, 452, 504 भादवि व 3/7 पाक्सो एक्ट थाना रोहनिया वाराणसी, मुअसं. 0526/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना सिगरा वाराणसी, मुअसं. 0403/2021 धारा 41, 411 भादवि थाना मडुवाडीह वाराणसी, मुअसं. 0404/2021 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट थाना मडुवाडीह वाराणसी, मुअसं. 0682/2021 धारा 379, 411

भादवि थाना शिवपुर वाराणसी, मुअसं. 0103/2023 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट थाना चेतगंज वाराणसी, मुअसं. 0486/2024 धारा 305, 331, 317 (2), 61 (2) बीएनएस. थाना लंका वाराणसी दर्ज है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता चौकी प्रभारी नगवा, उपनिरीक्षक अनुज मणि तिवारी, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कान्त पाण्डेय, कांस्टेबल सूरज, कांस्टेबल कमल यादव, कांस्टेबल हृदय कुमार, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News

Varanasi Crime News