Varanasi Crime: बीएचयू की घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्त चढ़े लंका पुलिस के हत्थे
Varanasi Crime: वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र की दुर्घटना की अफवाह फैलाकर कुलपति परिसर में तोड़फोड़ करने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना में लिप्त 03 अन्य अभियुक्तगणों को लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शेष अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.02.2024 को बीएचयू परिसर में मारपीट तोड़-फोड़ व हुडदंग की घटना में संलिप्त 03 अन्य अभियुक्तगणों को थाना लंका की पुलिस ने डाफी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जिसमें आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिसके सम्बन्ध में मुअसं. 0058/2024 धारा 147, 148, 149, 332, 353, 427, 323, 504, 506, 452, 283, 505 (1)(ख) भादवि0 व धारा 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम तथा धारा 7 सीएलए. एक्ट थाना लंका में दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शुभम शुक्ला निवासी सिंधी मिल कालोनी, नियर रेलवे स्टेशन, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया हालपता पीएचडी शोध छात्र, बीएचयू, रौनक मिश्रा निवासी कुशहां, पोस्ट अदलपुरा, जिला मिर्जापुर, हालपता एम0ए0 प्रचीन इतिहास प्रथम वर्ष छात्र बीएचयू व बिट्टू बाबू निवासी ग्राम बारत, पोस्ट बैजनाथपुर, जिला नवादा, बिहार, हालपता एम0ए0 प्रचीन इतिहास प्रथम वर्ष छात्र बीएचयू शामिल है।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्तगण का पूर्व के आपराधिक इतिहास में अभियुक्त शुभम शुक्ला पर मुअसं. 0193/2023 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि. थाना लंका, कमि0 वाराणसी, अभियुक्त रौनक मिश्रा पर मुअसं. 009/2022 धारा 147, 323, 504 भादवि. थाना लंका, कमि0 वाराणसी, मुअसं. 0133/2022 धारा 147, 323 भादवि. थाना लंका, कमि0 वाराणसी व मुअसं. 0031/2023 धारा 323, 504, 506 भादवि. थाना लंका, कमि0 वाराणसी, अभियुक्त बिट्टू बाबू पर मुअसं. 009/2022 धारा 147, 323, 504 भादवि. थाना लंका, कमि0 वाराणसी, व मुअसं. 0031/2023 धारा 323, 504, 506 भादवि. थाना लंका, कमि0 वाराणसी दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, उनि. शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी बीएचयू, उनि. संतोष कुमार यादव, उनि. रोहित त्रिपाठी, उनि. प्रशान्त शिवहरे, उनि. मनीष मिश्रा, एसओजी टीम, उनि. अमित यादव, एसओजी टीम, कां. रामशंकर यादव, एसओजी टीम, कां. आशीष सिंह, एसओजी टीम, कां. विरेन्द्र यादव, क्राइम टीम, थाना लंका, कां. अमित शुक्ला, क्राइम टीम, थाना लंका, कां. बृजेश प्रजापति, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहे।