Varanasi Crime: वारण्टी हिस्ट्रीशीटर को थाना लंका की पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान एवं माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशो के अनुपालन के क्रम में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के
कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से निर्गत वारण्ट के तामिला के क्रम में एक वारण्टी हिस्ट्रीशीटर शंकर बरनवाल उर्फ छोटू निवासी बी. 31/27 कैलाश भवन थाना लंका वाराणसी जो थाना स्थानीय क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक विकास कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी संकट मोचन, कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, कांस्टेबल अनुराग यादव, कांस्टेबल यशवंत सिंह , थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।