Varanasi Crime: वारण्टी को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार
Varanasi Crime: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन के निर्देश पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डा. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा
मु.नं. 8965/2023 व मुअसं. 54/23 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी प्रदीप कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम डाफी थाना लंका वाराणसी को दबिश देकर व कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा वारण्टी उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
वहीं पकड़े गये अभियुक्त पर 1. मुअसं. 0054/23 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि थाना लंका, 2. मुअसं. 0144/2015 धारा 147, 323, 504 भादवि. थाना लंका, 3. मुअसं. 0226/2015 धारा 323, 427, 504, 506 भादवि थाना कैण्ट, 4. मुअसं. 441/23 धारा 409 भादवि थाना कैण्ट, कमिष्नरेट वाराणसी दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, उ.नि. अश्वनी राय, चौकी प्रभारी रमना, हेकां. राकेश कुमार सिंह, हेकां.मनोज कुमार राय, कां. आशीष तिवारी, कां. हृदय कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।