Varanasi Criminals: मुख़्तार के बाद झुन्ना पंडित वाराणसी पुलिस के टॉप 10 अपराधियों में शामिल

 
Varanasi Criminals
Whatsapp Channel Join Now

वाराणसी पुलिस ने जारी किया नई लिस्ट

Varanasi Criminals: वाराणसी। प्रदेश के कुख्यात अपराधियों से शुमार रहे पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की मौत के कई महीनों बाद वाराणसी पुलिस ने अपनी नई क्राइम लिस्ट को जारी किया है। जिसमें वाराणसी के कुख्यात शूटर श्रीप्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित को टॉप 10 अपराधियों में शामिल किया है।

बताते चले कि इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ पहला मामला 2007 में दर्ज हुआ था। अभी तक आठ बार पुलिस ने झुन्ना पंडित को गैंगस्टर घोषित किया है। वाराणसी में झुन्ना पंडित इन दिनों आतंक का पर्याय बना हुआ है। वाराणसी पुलिस की ओर से जारी इस लिस्ट में ज्यादातर वो बदमाश हैं, जो अपराध करवाते हैं।

नई लिस्ट में जिन बदमाशों का नाम शामिल है, उसमें से अधिकांश जेल में बंद है लेकिन जेल के अंदर से ही वो आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। मुख़्तार अंसारी के मौत के बाद जो लिस्ट जारी की गई है उसमें पहला नाम राजेश सिंह उर्फ बंटी, पवारेपुर चोलापुर है।

उसके बाद श्री प्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित, सोएपुर लमही, लालपुर पांडेयपुर का प्रवीण मिश्रा, ककरमत्ता, भेलूपुर में अजय चौहान, काेयला बाजार आदमपुर में फहमी अंसारी उर्फ रिंकू उर्फ वकील तो राजाबाजार कैंट में अभिषेक सिंह उर्फ हनी उर्फ जहर, बांसडीह बलिया, हालपता खजुरी, कैंट थाने में ही गोलू यादव उर्फ सुदीप उर्फ संदीप, बेटावर रोहनियां रहने में मुलायम यादव, भड़ाव जंसा थाने में सिज्जन यादव, पिंडरा, फूलपुर, बड़ागांव थाने में शिवशंकर उर्फ बाबू पुलिस द्वारा जारी की गई लिस्ट के नए गैंगस्टर हैं जो पुलिस के लिए लगातार सरदर्द बने हुए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के अपराध मुक्त प्रदेश के नारे को ये अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। हिंदुस्तान में अपराध का लंबा इतिहास रहा है। पुलिस अपराध पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश करती रही है। बावजूद इसके कई राज्य ऐसे हैं जहां अपराध का ग्राफ बहुत ऊंचा है।

इसमें यूपी से लेकर बिहार जैसे राज्य शामिल हैं। लेकिन अपराध के मामले में देश की राजधानी दिल्ली अपराध की भी राजधानी बना हुआ है। योगी सरकार आने के बाद प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है उसके बावजूद अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने में सफल हैं जो पुलिस प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बने हुये है।

अब वाराणसी पुलिस ने राज्य के कुख्यात बदमाशों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि समय समय पर बदमाशों की अपराधिक घटनाओं के बाद यह सूची जारी की जाती रहती है। पुलिस द्वारा जारी की गई सूची के आधार पर पुलिस इन बदमाशों की गतिविधियों पर विशेष रूप से नजर रखती है।

पिछले कई सालों से पुलिस के लिए सरदर्द बने श्रीप्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित को पुलिस ने प्रदेश के टॉप 10 अपराधियों में शामिल किया है। माना जा रहा है कि इस बार वाराणसी पुलिस द्वारा जारी की गई सूची में शामिल झुन्ना पंडित पर पुलिस की निगाह सबसे अधिक रहेगी।

बता दें कि श्रीप्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर लमही का रहने वाला है। झुन्ना पंडित पर अब तक कुल 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले कुछ महीनों में जेल में रहते हुए भी झुन्ना पंडित ने अपनी गैंग से कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।

Varanasi Criminals

Varanasi Criminals

Varanasi Criminals

Varanasi Criminals