Varanasi Development Authourity: अवैध निर्माण करने वालों की अब खैर नहीं

 
Varanasi Development Authority
Whatsapp Channel Join Now

अवैध निर्माण का सेटेलाइट से निगरानी करेगा वीडीए, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

Varanasi Development Authourity: वाराणसी। शहर में अवैध निर्माण करने व कराने वालों की अब खैर नहीं है। वीडीए की ओर से सेटेलाइट की मदद से अवैध निर्माणों की निगरानी के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है।

इसके लिए वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सैटेलाइट सर्वे की समीक्षा की। बाबतपुर रोड, रिंग रोड, वाराणसी के मुख्य मार्ग पर अवैध निर्माण के संबंध में फर्म ने सैटेलाइट सर्वे की रिपोर्ट दी। इसमें 196 नव निर्माणों को चिह्नित करते हुए सॉफ्टवेयर पर दिखाया गया।

इस पर वीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि सैटेलाइट के जरिये अवैध निर्माणों पर निगरानी रखते हुए संबंधित निर्माणकर्ता को चिह्नित करें। जो लोग अवैध तरीके से निर्माण करा रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई करें। इस दौरान अवैध निर्माण वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

बैठक में संयुक्त सचिव परमानंद यादव, जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, प्रकाश, सिंह गौरव जयप्रकाश आदि मौजूद रहे। शहर में होने वाले निर्माण की एक इमेज सैटेलाइट से वीडीए को मिलेगी। इन इमेज के जरिये हर महीने देखा जाएगा कि कहां खाली जमीन है और कहां पर निर्माण हो रहा है। इसकी निगरानी प्रतिदिन की जाएगी।

इमेज में होने वाले परिवर्तन के आधार पर जांच की जाएगी। इस दौरान अवैध निर्माण वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इससे वीडीए को अवैध निर्माण खोजने के लिए गली गली जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। साथ ही वीडीए के उच्चाधिकारियों को भी संबंधित इलाकों की जानकारी आसानी से हो जाएगी।

Varanasi Development Authority

Varanasi Development Authority

Varanasi Development Authority

Varanasi Development Authority