Varanasi News: 68वीं माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बंगाली टोला इंटर कॉलेज में संपन्न

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी। खेल प्रवक्ता मेजर विमल कुमार राव बंगाली टोला इंटर कॉलेज के अनुसार 68वीं माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन बंगाली टोला इंटर कॉलेज में 4 सितंबर 2024 को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जनपद के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 छात्राओं ने  प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश मणि पांडे द्वारा फाइट करवा कर किया गया।

धन्यवाद एवं आशीर्वाद विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता रामफल प्रधान एवं रसायन प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह द्वारा दिया गया। उनके साथ मुख्य रूप से मेजर विमल कुमार राव, विनीत राय, संयुक्ता सिंह, डॉ. धनञ्जय त्रिपाठी, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, वरुण प्रकाश प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मुख्य रूप आशीष कुमार राय, चंद्रभान पटेल, उमेश केसरी, रजत मिश्रा, रजत मिश्रा और जॉइंट सेक्रेटरी आशीष सिंह और उनकी पूरी टीम  प्रतियोगिता को संपन्न कराया।  

बालिकाओं  तथा बालकों के तीनों वर्गों की प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी। जिसमें बालक वर्ग में बंगाली टोला के साथ भैया राजा गोल्ड मेडल के साथ आगे रहा। जबकि बालिकाओं में दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज की बालिकाएं सबसे अव्वल  रही और  प्रियांशु भारद्वाज ,सनी पटेल, सौरव सिंह, आदित्य देव, निखिल विश्वकर्मा, पवन साहनी, रुस्तम पटेल, शिवम यादव, विनीत सिंह, यश यादव, मान्या, सृष्टि सेठ, विजय नदी, दिव्यांशी पांडेय, संस्कृति यादव, गंगा

भारद्वाज, आंचल कुमारी, वैष्णवी कनौजिया, अंशिका यादव, तृषा यादव, सुप्रिया पाल, ज्योति प्रजापति, तमन्ना प्रजापति, काजल वर्मा, सुहानी पटेल, कुमारी मनीषा, आदित्य चौधरी, शिवानी चक्रवर्ती अपने-अपने भर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और यह विजेता खिलाड़ी 9 सितंबर को होने वाली मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चंदौली में प्रतिभाग कर प्रदेश की टीम के लिए अपना दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।

Varanasi News

Varanasi News:

Varanasi News:

Varanasi News: