Varanasi News: अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ने किया बीट आरक्षियों संग बैठक
Varanasi News: वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध द्वारा पुलिस लाइन वाराणसी में समस्त थानों की महिला बीट अधिकारियों व सूचना मुंशी के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।
जिसमें पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु महिला बीट पुलिस कर्मियों के समुचित सदुपयोग एवं उनके द्वारा महिला बीट के सन्दर्भ में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में महिला बीट बुक एवं सरकारी योजनाओं, विभिन्न महिला हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला सम्बन्धी महत्वपूर्ण कानूनों एवं प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गयी तथा समस्त थानों के सूचना मुंशी को सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
गोष्ठी में महिला बीट अधिकारियों को अपनी बीट क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं, बालिकाओं तथा महिला अपराध की पीड़िताओं से निरंतर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर समाधान निकालने एवं महिला सम्बन्धी अपराध या अन्य कोई भी समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया
तथा महिला बीट प्रणाली के माध्यम से महिला बीट अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं तक पुलिस सहायता पहुंचाने का लक्ष्य बनाने, महिला बीट अधिकारी खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं की समस्याओं को सुनेगी एवं उनका निस्तारण करेगी।
जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें भी बिना किसी संकोच के अपनी किसी भी पारिवारिक या सामाजिक समस्या से महिला बीट अधिकारी को अवगत करा सके। महिला बीट प्रणाली ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें एवं वह महिलायें जो पुलिस तक पहुंचने में असमर्थ रहती है, उनको पुलिस के पास पहुंचाने और सरल बनाने हेतु एक प्रभावी कार्य करें।
गोष्ठी के दौरान महिला बीट अधिकारी अपने-अपने बीट क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर आमजन से संवाद स्थापित कर, बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने, जन चौपाल के माध्यम से महिलाओं की बैठक कर व महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों के माध्यम से महिला अपराध की माॅनिटरिंग कर मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को सरकारी योजनाओं व महिला अधिकारों से जागरूक करने के सम्बन्ध में बताया गया।
महिला बीट अधिकारियों को अपनी बीट में महिलाओं व बालिकाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1090, 181, 108, 1076 आदि के सम्बन्ध में जागरूक करने एवं अन्य सम्बन्धित विभागों से भी समन्वय स्थापित कर उनकी मौजूदगी में बीट क्षेत्र के गांवों व मोहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध वाराणसी के द्वारा जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।