Varanasi News: अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान ने किया जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर का सम्मान
Varanasi News: वाराणसी। स्वच्छ काशी सुंदर काशी की तर्ज पर पुलिस विभाग द्वारा अपराध मुक्त समाज भय मुक्त समाज का वातावरण स्थापित करने में जिस प्रकार से समाज के प्रत्येक वर्ग के सहयोग के साथ उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई तथा समाज को भय मुक्त तथा अपराध मुक्त बनाया गया जो प्रायः लोगों में काफी चर्चा का विषय भी है कि जनपद वाराणसी एक अपराध मुक्त तथा भय मुक्त शहर के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है।
जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों का भी अभूतपूर्व योगदान रहा है। जिलाधिकारी वाराणसी तथा पुलिस कमिश्नर वाराणसी के कार्यों की सराहना करते हुए आज अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान नई दिल्ली के पदाधिकारी का प्रतिनिधिमंडल जनपद वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राज लिंगम तथा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिला तथा दोनों अधिकारियों को मोमेंटो व अंगवस्त्र भेंट कर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के सराहनीय कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।
जिसमें मुख्य रूप से सुष्मिता सेठ प्रदेश महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रदेश विधिक सलाहकार सुरेंद्र कुमार सेठ एडवोकेट अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान नई दिल्ली के साथ उषा सिंह परिहार, रीता बजाज, सरिता मल्होत्रा, रानी जयसवाल, सुषमा मिश्रा, मधु श्रीवास्तव, मुन्नी ठाकुर, रेनू जायसवाल, पूर्णिमा सेठ, जय श्री बरनवाल, नीरज सेठ, मुरलीधर सेठ, सुनील वर्मा, विकाश सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।