Varanasi News: व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा पर कार्यवाही हेतु दिया प्रार्थना पत्र
Varanasi News: वाराणसी जनपद के चौक थाने पर आज दालमण्डी निवासी समाजसेवी आदिल खान के द्वारा कुछ दिनों पूर्व वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा उनके भतीजे गुलजीत सिंह बग्गा व अज्ञात मीडिया कर्मियों पर अपने अनर्गल बयान के द्वारा साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने व शहर की अमन चैन को भंग करने के प्रयास का आरोप लगाते हुये एक प्रार्थना पत्र कार्यवाही करने हेतु चौक थाने में दिया गया है।
जिसमें दर्शाया गया है कि विगत दिनों पूर्व कथित व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा व उनके भतीजे गुलजीत सिंह बग्गा द्वारा एक कथित अज्ञात पत्रकार व अज्ञात कथित फोटोग्राफर को साक्षात्कार देते हुये खुद को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के मकसद से हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करने के लिये हमारे धर्म और धर्म के मानने वालों को अपशब्द कहे और धमकी भरी बातें कही।
वहीं कथित पत्रकार द्वारा नूह हिंसा का जिक्र करते हुये मुसिलम समुदाय को पत्थरबाज आदि कह कर साम्प्रदायिक भावना भड़का कर शहर में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया, जिससे प्रार्थी की भी धार्मिक भावना आहत हुई है।
वहीं आगे कहा गया है कि उक्त विवादित वीडियों का संज्ञान लेते हुये आरोपियों पर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करें। वहीं आगे समाजसेवी आदिल खान ने कहा कि यह काशी शहर है और यहां की गंगा जमुनी तहजीब पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
जहां इस तरह के विवादित बयान देकर शहर की अमन व शांति में खलल डालने का काम किया जा रहा है। काशी एक आपसी ताने बाने का शहर है जहां हिन्दू हो या मुसलमान सभी एक दूसरे के पूरक है यहां कोई भी काम बिना एक दूसरे के सहयोग के नहीं हो सकता।