Varanasi News: यात्री का रूपया लेकर भागने वाला आटो चालक गिरफ्तार
Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में दिनांक लंका पुलिस द्वारा
एक अभियुक्त शरद सिंह निवासी स्थायी पता भरछा, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली हाल पता 3/385 सरदार राम यश सिंह धर्मशाला, थाना रामनगर, वाराणसी को ट्रामा सेण्टर के पीछे गली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल साढ़े 15 लाख रूपये नगद तथा चोरी में प्रयुक्त आटो रिक्शा को बरामद किया गया।
जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 03. 04. 2024 को वादी मुकदमा अपनी बहन की शादी के लिए जरुरी सामानों की खरीदारी करने हेतु 19 लाख रूपया नगद एक बैग में लेकर टेंगरा मोड से आटो पकड़कर मालवीय गेट बीएचयू थाना लंका पहुँचने पर आटो चालक द्वारा उसे उतार कर उसके रुपयों से भरे बैग को लेकर वादी मुकदमा द्वारा चिल्लाने की आवाज को अनसुना करते हुए वहां से भाग गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना लंका पुलिस द्वारा कमाण्ड सेण्टर एवं सर्विलांस सेल के सहयोग से अज्ञात आटो एवं आटो चालक की पहचान सुनिश्चित करते हुए तलाश पतारसी सुरागरसी कर आटो चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के साढ़े 15 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा को बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने बरामदशुदा रुपयों के बारे में बताया कि उस दिन मैं टेगरा मोड़ से मालवीय गेट थाना लंका पर आ रहा था। जिसमें एक यात्री टेंगरा मोड़ से लंका के लिए बैठे थे। जिनके पास एक बैग था।
उस यात्री को मैं मालवीय गेट लंका के पास लाकर उतारा जिसने मेरा किराया दे दिया, तथा उसका बैग आटो में ही था कि वह यात्री थोड़ा आगे बढ़ गया, तो मैं देखा की उसका बैग पीछे सीट रखा है। जिसका चैन खोलकर देखा तो उसमें रूपया भरा था।
उसके बाद मैं तेजी से आटो भगाकर भाग गया। वह रुकने के लिए चिल्लाया, किन्तु मैं नहीं रूका। बाद में एकान्त में जाकर देखा तो उस बैग कुल 19 लाख रुपये थे, जो पाचं पाचं सौ रुपये की गड़्ड़ीया थी, तब से मैं आटो ट्रामा सेन्टर पीछे एक सुनसान जगह खड़ी कर दिया था तथा पैसो को आटो के सीट के नीचे छिपा दिया था जिसमें से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये को मैनें खर्च कर दिया, जिसमें कुछ मेरे
उपर कर्ज थे उसको चुकता किया एवं कुछ अपने खाने पीने में खर्च कर दिया। बचे हुए पन्द्रह लाख पचास हजार रुपये आप लोगों द्वारा बरामद कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त पर मुअसं. 0134/2024 धारा 379, 411 आईपीसी थाना लंका, कमिष्नरेट वाराणसी दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा, उपनिरीक्षक दुर्गेश सरोज, प्रभारी कमाण्ड सेण्टर, हेडकांस्टेबल प्रवीण कुमार यादव, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, क्राइम टीम, थाना लंका, कांस्टेबल सूरज कुमार भारती, क्राइम टीम, कांस्टेबल पवन कुमार, क्राइम टीम, कांस्टेबल कृष्ण कांत पाण्डेय, क्राइम टीम, कांस्टेबल अनिल प्रजापति, कमाण्ड सेण्टर, कांस्टेबल भुपेन्द्र कुमार, कमाण्ड सेण्टर, हेडकांस्टेबल सुनील राय, सर्विलान्स सेल, कांस्टेबल अश्वनी सिंह, सर्विलान्स सेल, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।