Varanasi News: बाबा का श्रृंगार, फिर बंटा खीर का फलाहार

 
Varanasi News: Baba's makeup, then distributed kheer fruit
Whatsapp Channel Join Now
नरवा वीर बाबा के पूजन संग शुरू हुआ कार्यक्रम, रात्रिपर्यंत कांवरिया व श्रद्धालुओं ने उठाया लुत्फ

Varanasi News: शिव की नगरी काशी में कांवरिया व शिव भक्तों की सेवा के लिए सावन माह के अंतिम रविवार को बाबा नरवा बीर प्रबंध समिति के तत्वावधान में बुलानाला टाउनहॉल सब स्टेशन के नीचे रात्रि 9:00 बजे से रात्रि पर्यंत तक फलाहार खीर का वितरण किया गया। 2000 लीटर (20 कुंतल)  दूध से निर्मित खीर वितरण कार्यक्रम का डाक बम, बोल बम, कांवरियों समेत गुजरने वाले राहगीरों ने भी आनंद उठाया। 

Varanasi News: Baba's makeup, then distributed kheer fruit

खीर वितरण कार्यक्रम से पूर्व श्री श्री 1008 नरवा वीर बाबा, मां दुर्गा, मां शीतला व बजरंगबली का श्रावणी श्रृंगार कर खीर का भोग लगाकर मंदिर के पुजारी द्वारा विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर खीर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Varanasi News: Baba's makeup, then distributed kheer fruit

कार्यक्रम संयोजक गणेशु यादव ने बताया कि सावन माह में काशी में एकमात्र खीर वितरण कार्यक्रम में समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शिवभक्तों में खीर का प्रसाद बांटकर प्रफुल्लित हुए।

Varanasi News: Baba's makeup, then distributed kheer fruit

खीर का प्रसाद पाने के लिए शिव भक्तों में गजब की होड़ मची रही एक बार खीर के सेवन से मन न भरने पर कई बार कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने खीर का लुत्फ उठाया। दूसरे दिन सावन के अंतिम सोमवार होने के चलते समिति की सदस्यों ने व्रति श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए फलाहार खीर से शिव भक्तों को स्फूर्ति प्रदान की।

Varanasi News: Baba's makeup, then distributed kheer fruit

फलाहार खीर का प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात खुशी में शिवभक्तों ने समिति के इस कार्य के लिए आभार जताते हुए बोल बम के जयकारे के साथ भोले के दरबार में शीश नवाने को आगे बढ़ते रहें।

Varanasi News: Baba's makeup, then distributed kheer fruit