Varanasi News In Hindi: उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, बिजली कटौती कर रही परेशान

 
Varanasi News In Hindi
Whatsapp Channel Join Now

यूपी के वाराणसी जिले में बीते कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। बारिश न होने से तापमान में वृद्धि हो रही है। उमस भरी गर्मी से लोग दिन भर पसीना से तरबतर दिखाई दे रहे हैं।

Varanasi News In Hindi: वाराणसी में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, लेकिन सब नाकाफी साबित हो रहा है। लो-वोल्टेज व बिजली कटौती की वजह से रात में लोग चैन से सो भी नहीं पर रहे हैं। वाराणसी जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.7 व न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जिले भर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सोमवार सुबह आासमान में बादल छाये हुए थे, लेकिन 10 बजे के बाद बादल छट गए और तेज धूप निकलने लगी। धूप निकलने से मौसम गर्म हो गया और उमस बढ़ गई। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखाई दिए।

दिन भर गर्मी की वजह से बाजार में चहल पहल कम दिखाई दी। लोग घरों में कूलर पंखे के सामने बैठे रहे, लेकिन उनसे भी राहत नहीं मिल सकी। दोपहर में एक बार बादल हुए और बूंद निकलनी शुरू हो गई। तो लोगों को लगा की बारिश होगी, लेकिन कुछ ही देर में बूंदाबंदी बंद हो गई और धूप निकल आई।

इससे फिर से गर्मी हो गई। गर्मी से बचने के लिए युवा व बच्चे स्वीमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दिए। उधर ग्रामीण इलाके में बारिश ना होने से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। गर्मी की वजह से लो वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है।

जिसकी वजह से खेतों में लगे नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। जो नलकूप चल रहे वह भरपूर पानी नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। सिंचाई ना होने के आभाव में जिलेभर में कई किसानों ने धान की फसल जोत दी। किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

मौसम विभाग की माने तो बुधवार से बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश होती है तो किसानों का काफी लाभ मिलेगा। ग्रामीण इलाके में बिजली की लाइन में फाल्ट व लो वोल्टेज से ट्रांसफार्मर फूंकने की समस्या हो रही है। ऐसे में दो तीन दिन बाद गांवों में विद्युत आपूर्ति सूचारू हो पा रही है। ग्रामीण इलाके में बिजली ना आने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Varanasi News In Hindi

Varanasi News In Hindi

Varanasi News In Hindi

Varanasi News In Hindi