Varanasi News: रविदास जयन्ती पर प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर चला सघन अभियान
Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध द्वारा 24 फरवरी को होने वाले संत शिरोमणि गुरु श्री रविदास महाराज की जन्म, जयन्ती कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के जनपद वाराणसी में प्रस्तावित आगमन-भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम
में पुलिस उपायुक्त जोन काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डा. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट्स में ठहरने वाले व्यक्तियों की जांच पड़ताल, हाइवे एवं जनपद के प्रवेश निकास मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों एवं थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग की कार्यवाही शुरू की गयी।
साथ ही साथ थाना क्षेत्र के शस्त्रधारकों के शस्त्रों को जमा कराये जाने की कार्यवाही एवं किरायेदारों तथा दुकानदारों आदि के सत्यापन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है तथा यातायात एवं मार्ग व्यवस्था के कुशल प्रबन्धन हेतु व्यापक योजना तैयार की जा रही है।
बताते चले कि संत शिरोमणि गुरू श्री रविदास महाराज की जन्म, जयन्ती कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आगमन, भ्रमण कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर सत्यापन व सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है।