Varanasi News: जब्त व बरामद किये गये 15 लाख रूपये के अवैध शराब को लंका पुलिस ने किया नष्ट
Varanasi News: पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उ.प्र. द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा माल निस्तारण हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका
शिवाकांत मिश्र के कुशल नेतृत्व में पूर्व में जब्त व बरामद अवैध शराब के विनष्टीकरण हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त करते हुए विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित जब्तशुदा व बरामदशुदा अलग-2 ब्राण्ड की कुल 2483 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब जिसकी कीमती लगभग 15 लाख रूपये बताया जाता है के सम्बन्ध में विनष्टीकरण की कार्यवाही की गयी।
जिसका विवरण इस प्रकार है - मु.अ.सं. 279/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा 20 पेटी अंग्रेजी शराब लगभग 173 लीटर , मु.अ.सं. 712/21 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि व 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा 249 पेटी अंग्रेजी शराब लगभग 2220 लीटर, मु.अ.सं. 388/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब लगभग 15
लीटर, मु.अ.सं. 02/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 10 लीटर, मु.अ.सं. 01/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 16/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 18/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 20/22 धारा 60
आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 21/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 22/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 25/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 28/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त
व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 29/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 30/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 31/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 32/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर, मु.अ.सं. 35/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जब्त व बरामदशुदा देशी शराब 5 लीटर को नष्ट किया गया।
विनष्टीकरण करने वाली पुलिस टीम में सहायक पुलिस आयुक्त डा0 अतुल अंजान त्रिपाठी, सर्किल भेलूपुर, कमिश्नरेट वाराणसी, प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, उ.नि. अश्वनी कुमार राय, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कां. आशीष कुमार तिवारी, कां. कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी के साथ ही आबकारी निरीक्षक पवन कुमार मिश्रा, सेक्टर-1, हे.कां. मनोज कुमार पाण्डेय, सेक्टर-1, वाराणसी शामिल रहे।