Varanasi News: वाराणसी में स्व0 राजनारायण स्मारक जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न, बनारस स्पोर्ट्स एकेडमी ने 3-2 से हासिल की जीत
Varanasi News: वाराणसी जनपद के बेनियाबाग स्थित राजनारायण पार्क में स्व0 राजनारायण स्मारक जिला फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसमें रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
इस मुकाबले में बनारस स्पोर्ट्स एकेडमी ने 3-2 के अंतर से जीत हासिल की। इस रोमांचक मुकाबले में मौजूद दर्शको के द्वारा बनारस स्पोर्ट्स एकेडमी व यूपी एसए के खिलाडियों का जमकर हौसला अफजाई किया गया, और प्रतियोगिता के दौरान दर्शक भी काफी रोमांच से भरे हुये नजर आ रहे थे।
बेनियाबाग राजनारायण पार्क में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मैच के रेफरी जयराम नामक प्रसिद्ध फुटबालर रहेे। वहीं लाइनमैंन नसीम हाषमी और शादाब ने अपनी बखूबी भूमिका निभाई।
इस रोमांचक मुकाबले के पूरे समय में दोनों टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं दोनो टीमों के द्वारा कोई भी गोल न करने की दशा में दोनो टीमों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। वहीं दोनों टीमे एक दुसरे के गोल पोस्ट तक तो पहुंची, परन्तु गोल करने में सफल नही हो पायी।
वहीं प्रतियोगिता का फैसला पेनाल्टी राउंड में पहुंचा, जहां दोनों टीम को 5-5 गोल करने का अवसर प्रदान किया गया। जिसमे बनारस स्पोर्टस एकेडमी के अली जैद, याकूब हसन व मो. हाशिम ने गोल करने में कामयाबी हासिल की।
वहीं यूपी एसए के मो. नवाजिश व आयुष ने गोल करने में सफलता प्राप्त किया। वहीं इस रोमांचक प्रतियोगिता में बनारस स्पोर्ट्स एकेडमी नेे 3-2 से सफलता हासिल की। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया।
साथ ही उक्त प्रतियागिता की प्रशंषा करते हुये दोनों टीमों को आशीष वचन भी दिया गया और दोनो टीमों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गयी। साथ ही बनारस स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच नसीम हाशमी व यूपी एसए के कोच सतेन्द्र कुमार को भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर न्यू वाराणसी व्यापार समिति के संरक्षक शेख आसिफ, अध्यक्ष मो. सजिद उर्फ गुड्डू मुरमुर सहित समाजसेवियों में आमिर अहमद, अशरफ अहमद उर्फ गुलाम अशरफ, शाहनवाज उर्फ शानू, सोनू, जिशान, मेराज, मो. इमरान, इमरान खान, मो. कासिम, महताब आलम उर्फ राजा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।