Varanasi News: दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए चिन्हांकन हुआ शुरू
![Varanasi News](https://www.bmbreakingnews.com/static/c1e/client/99149/uploaded/bd0b92e98b1db2a66b1f14c7d233fbab.jpg?width=963&height=520&resizemode=4)
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दालमंडी से चौक जाने वाले मुख्य मार्ग के चौड़ी करने की कवायद शुरु हो गई है। बस कुछ दिन इंतजार करिए फिर चार पहिया वाहन भी इस मार्ग पर फर्राटा भरते हुए दिखाई देंगे।
काशी में आने वाले पर्यटकों की सुगमता के लिए जिला व नगर निगम प्रशासन एक बड़ी पहल करने जा रहा है। इसके तहत दालमंडी की संकरी गली को भी चौड़ा किया जायेगा। चौड़ीकरण का कार्य मंगलवार से प्रारम्भ भी कर दिया गया है।
नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम ने चिन्हांकन के साथ ही मापी करना भी शुरू कर दिया है। यह मापी राजस्व विभाग के 1291 फसली में दर्ज रिकार्ड को आधार बनाकर की जा रही है। इसमें प्रारंभिक तौर पर 6 मीटर यानि करीब 20 फीट पर लाल निशान को भी लगाया जा रहा है।
इस कार्यवाही के बाद सम्बंधित मकान मालिकों को नोटिस भी भेजी जाएगी। दालमंडी के चौड़ीकरण के इस अभियान का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त राजस्व अनिल यादव के द्वारा किया जा रहा हैं। राजस्व अधीक्षक तिलक राम की निगरानी में लेखपाल डीपी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर कार्यवाही में जुटे हुये हैं।
वहीं दालमंडी के चौड़ीकरण के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लिए एक सुगम मार्ग भी बन जायेगा। इस रास्ते धाम का मुख्य द्वार भी सीधा जुड़ जायेगा। पर्यटकों के वाहन बेनियाबाग पार्किंग में खडे हो जाएंगे।
बताते चले कि दालमंडी के चौड़ीकरण योजना के तहत हो रही कार्यवाही की जद में करीब 10 हजार दुकानें आ रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्व में नगर निगम की टीम ने सर्वे कराया है। जिसमे अधिकतर दुकानें अवैध बनी हुई हैं, जिस पर हुए कब्जे से स्थानीय मकान मालिक भी परेशान हैं।
वहीं सूत्र बताते हैं कि मकान मालिकों ने भी चौड़ीकरण के लिए अपनी सहमति दे दी है। बताते चले कि दालमंडी में भारी अतिक्रमण से आजिज चौक थाने के पूर्व थाना प्रभारी ने दो वर्ष पूर्व चौक से नईसड़क तक अपनी जीप लेकर गुजर गए थे।
इसके लिए उन्होंने दोपहर में ही लाउड स्पीकर के माध्यम से स्थानीय दुकानदारों को सूचना दे दी थी। शाम को जब वे जीप लेकर घुसे तो अतिक्रमण यथावत रहा। जीप के आगे चल रहे अतिक्रमण रोधी दस्ता ने रास्ता साफ कराया था।