Varanasi News: नाबालिग बालिका को चौकी प्रभारी ने किया 24 घण्टे में बरामद
Varanasi News: वाराणसी। जनपद की कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा जनहित व कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशसनीय कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में आने वाले खोजवां पुलिस चौकी क्षेत्र के निवासी धनंजय सिंह के भवन में बतौर किरायेदार निवास करने वाली पुष्पा देवी की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री तमन्ना शर्मा की गुमशुदगी की प्रार्थना पत्र बालिका की मां पुष्पा देवी के द्वारा खोजवां पुलिस चौकी पर दी गयी।
जहां मामले की गम्भीरता को समझते हुये खोजवां चौकी प्रभारी अमित शुक्ला के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ गुमशुदा बालिका की तलाश करने में जुट गये। वहीं पुलिस टीम के काफी प्रयास करने के बाद गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया।
वहीं चौकी प्रभारी के द्वारा जब बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द करने के लिये सम्पर्क किया गया तो उक्त बालिका की मां ने उसे अपने पास रखने से इन्कार कर दिया और थाने और पुलिस चौकी पर जमकर बवाल किया। जहां चौकी प्रभारी व क्षेत्रीय पार्षद अशोक सेठ के द्वारा काफी समझाने बुझाने पर बालिका की मां उसे अपने साथ रखने के लिये तैयार नहीं हुयी।
इस पर चौकी प्रभारी ने जब बालिका की मां से जानने का प्रयास किया कि वह उसे अपने पास क्यों नहीं रखना चाहती तो महिला के द्वारा अनर्गल जवाब देते हुये पुलिस चैकी पर ही बवाल करना शुरू कर दिया और पुलिस पर ही अनर्गल आरोप लगाने लगी।