Varanasi News: सनबीम भगवानपुर ने एक स्वर्ण के साथ जीते 11 पदक
Varanasi News: वाराणसी। बताते चले कि वाराणसी जनपद के आशापुर में स्थित सनबीम स्कूल सारनाथ में उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन व वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में ओपन डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक हर्ष मधोक के कर कमलों द्वारा किया गया। जहां जनपद सहित गैर जनपद के कुल 80 विद्यालयों के सभी आयु वर्ग के लगभग 500 स्केटर बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं विद्यालय के निदेशक हर्ष मधोक के द्वारा अपने सम्बोधन में बच्चों के अन्दर खेल भावना को जागृत किया गया तथा कहा गया कि शारिरिक व मानसिक विकास के लिये खेल ही एकमात्र संजीवनी का कार्य करती है।
खेल में हार जीत तो होती रहती है मगर एक खिलाड़ी को अपना परफार्मेंस पूरी इमानदारी व कर्मठता के साथ करनी चाहिये। हार बुरी चीज नहीं है बल्कि वो हमारी कमियों को पूरा करने की सीख देती है। इसी क्रम में सनबीम स्कूल सारनाथ में आयोजित जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में सनबीम स्कूल भगवानपुर के स्केटरो ने एक स्वर्ण सहित चार रजत व 6 कांस्य पदक जीते।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी के 200 स्केटरों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि सनबीम भगवानपुर के स्केटिंग कोच इन्तेजार मेहंदी के प्रशिक्षण में सनबीम भगवानपुर के स्केटरों ने पदक जीता। पदक जीतने वालों में क्रमशः रूबल सिंह, महिम राजा, प्रिशा चौधरी, रितिका पटेल ने रजत पदक और आश्वी पाठक ने स्वर्ण, और दीवक जोशी, हिमानश्री चौधरी, इशित यादव, श्रण्या राय, श्रेयांश जायसवाल, खुशी कुमारी ने कांस्य पदक लाकर जीत हासिल की।
बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। यह जानकारी सनबीम भगवानपुर के सीईओ संदीप मुखर्जी ने दी।