Varanasi News: किसी बड़ी घटना के इंतजार में है यह सरकारी भवन

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

आमजन की जान का दुश्मन बन चुका है कबीरचौरा चौराहे पर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का यह भवन

शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में है जिला प्रशासन व जिले का चिकित्सा विभाग जो नही दे रहा है इस पर कोई ध्यान

Varanasi News: वाराणसी। बताते चले कि देश के प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद जब से नरेंद्र मोदी हुए तभी से जनपद में विकास कार्यो को कराने की कवायद शुरू हो गई। जहां एक ओर करोड़ो रूपये खर्च कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हुआ तो वही दूसरी ओर रोप वे का कार्य भी जारी है जो जल्द ही पूरा भी हो जाएगा।

परंतु इसी जनपद में एक सरकारी भवन ऐसा भी है जो अब आमजन को काल के गाल में समाने के लिये अपना मुंह खोले बैठा है। आज हम बात कर रहे है कबीरचौरा चौराहे पर स्थित  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का यह भवन। जिसमे संचालित हो रहा आयुर्वेदिक विभाग जो अब पास में ही स्थित मंडलीय चिकित्सालय के टीबी विभाग के बगल में स्थानांतरित भी हो चुका है।  

अब बात करे तो उक्त भवन इतना जर्जर हो चुका है कि वह कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को घटित करने के लिये पर्याप्त है। मगर अगर बात करे तो जब कि यह रास्ता एक वीआईपी रास्ता है जहां से देश भर के तमाम नेता व अधिकारियों का आवागमन बना रहता है।

जबकि इसी रास्ते से ना जाने कितनी बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का भी आवागमन हो चुका है और आने वाले समय में आवागमन होगा भी। परंतु आज तक नगर निगम, जिला प्रशासन या जनपद के चिकित्सा विभाग की निगाह इस पर न गई हो यह मानना नामुमकिन है।

फिर भी ये जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी निंद्रा में अपनी आंखों पर घृतराष्ट्र रूपी पट्टी बांधे सो रहे है। शायद इन्हें किसी बड़ी घटना के घटित होने का इंतजार है। वही यदि बात करे तो जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण को लेकर कमर कसकर जहां कार्रवाई की जा रही है तो वही दूसरी तरफ इस जर्जर भवन पर अपनी नजरे इनायत करने से भी हिचक रहे है।

अब देखना यह है कि इस दिशा में जिला प्रशासन क्या कोई कार्रवाई करता है या फिर कान में तेल डालें पड़ा रहेगा। ये तो भविष्य के गर्भ में है। फिलहाल बीएम ब्रेकिंग न्यूज़ की पड़ताल जारी है।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News