Varanasi News: वाराणसी में ट्रिपल इंजन की सरकार, फिर भी बदहाल
Varanasi News: वाराणसी। जब से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपन संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चुना और वो यहां से दो बार सांसद का चुनाव लड़े और यहां की जनता ने उन्हें वाराणसी और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये संसद में भेजा।
बताते चले कि जब से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तभी से वाराणसी के सुन्दरीकरण का कार्य जोरो षोरो से किया जाने लगा, परन्तु वाराणसी के सुन्दरीकरण की बात करें तो जनपद के केवल मुख्य मार्गों के ही सुन्दरीकरण का कार्य किया जा रहा है और शहर के भीतरी मार्गों का हाल जानने वाला यहां कोई नहीं है, जबकि एक तरह से देखा जाये तो वाराणसी में ट्रिपल इंजन की सरकार है।
वाराणसी में ट्रिपल इंजन की सरकार की बात यहां इसलिये कहना पड़ रहा है कि प्रथम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के सांसद है, द्वितीय जनपद के जितने भी विधानसभा है, वहां से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी है और तृतीय यह है कि अभी हाल ही में वाराणसी नगर निगम का चुनाव हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मेयर भी चुने गये है, फिर भी वाराणसी के कुछ इलाकों की दशा बिगड़ी हुई है।
वहीं यदि बात की जाये इन क्षेत्रीय पार्षदो की तो इन पार्षदो का हाल तो यह है कि ये सिर्फ नगर निगम व जल निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को ही दोश देते हुये नजर आ रहे है, इनका कहना है कि नगर निगम व जल निगम के कर्मचारी व अधिकारी इनकी बातों को न तो सुनते है और ना ही इनके आदेशो व निर्देशो का पालन ही करते है।
जिसके सम्बन्ध में पिछले दिनों नगर निगम के सदन में पार्षदो ने इस बात को मजबूती के साथ मेयर के समक्ष रखा भी है। अब ऐसे में इन पार्षदो व कर्मचारियों की चक्की में निर्दोष जनता पीसी जा रही है और बदहाली में जीवन यापन करने को मजबूर है।
वहीं यदि ताजा हालातों पर नजर ड़ाले तो चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले वार्ड सरायगोवर्धन चेतगंज के कुरैशाबाद (चिकियाने) की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जहां तहां रास्ते के पत्थर धंसे पड़े हुये है जिनके कारण बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है।
जिसके कारण आये दिन वाहन चालक गिर रहे है और चोटिल होते जा रहे है, तो वहीं सीवर चोक होने के कारण पूरे रास्ते व इन गड्ढों में गन्दा पानी का जमाव भी हो रखा है, जिसके कारण गम्भीर बीमारी फैलने की सम्भावना भी बनी हुई है। साथ ही सीवर का ढक्कन भी टूटा हुआ है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।
वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब उनके द्वारा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रवण कुमार गुप्ता से इसकी शिकायत करने पर सारे कार्यों को दुरूस्त कराने में 6 महीने से 1 साल तक का समय लगेगा। वहीं पार्षद के द्वारा समस्या के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
साथ ही क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इन समस्याओं के सम्बन्ध में नगर निगम व जल निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से षिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता। यदि देखा जाये तो कमोवेश इन सारी समस्याओं से वाराणसी के कई इलाके ऐसे है जहां की जनता इस बदहाली का दंश झेल रही है।