Varanasi News: जेडआरयूसीसी के सदस्य डा. गुफरान जावेद को नई दिल्ली में किया गया सम्मानित

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी। जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रेलवे बोर्ड के जेडआरयूसीसी के मेंबर डा. गुफरान जावेद को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, जेडआरयूसीसी एनसीआर के मेंबर एवं मधुसूदन गौशाला के संस्थापक डा. जुबेदुर रहमान खान द्वारा डा. गुफरान जावेद को नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय पर बुलाकर शाल एवं बुके देकर उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह के दौरान डा. गुफरान जावेद एवं डा. जुबेदुर रहमान खान में आपस में विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें रेलवे एवं मुस्लिम समाज की उन्नति विषय मुख्य था। डा. गुफरान जावेद और डा. जुबेदुर रहमान खान दोनों ही रेलवे के जेडआरयूसीसी के मेंबर है।

इसलिए दोनों नेताओं द्वारा प्रमुख रूप से रेलवे की ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं को यात्रियों तक पहुंचाना एवं रेलवे की यात्रा कर रहे लोगों को रेलवे की सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंच सके। इन्हीं बातों को लेकर एवं रेलवे की व्यवस्था को यात्रियों के प्रति और सुदृढ़ बनाने हेतु क्या-क्या प्रयास किया जाए को लेकर काफी समय तक विचार विमर्श किया गया एवं अपनी अपनी विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

दोनों प्रबुद्ध नेताओं द्वारा मुस्लिम समाज को भारत सरकार की सुविधाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा कैसे पहुंच सके एवं मुस्लिम समाज को भारत सरकार की अल्पसंख्यकों के प्रति प्रमुख योजनाओं की जानकारी कैसे मुहैया कराया जाए। इन सब बातों पर भी विचार विमर्श किया गया।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News