Varanasi: गोदौलिया से मैदागिन तक बनेगा नो व्हीकल जोन, जिला प्रशासन ने बैठक में लिया फैसला

वाराणसी नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच शनिवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई। मेयर अशोक तिवारी ने रथयात्रा चौराहे से दशाश्वमेध तक सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। उन्होंने बताया कि गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाने की योजना है। 

 
Varanasi: No vehicle zone will be made from Godaulia to Maidagin, the district administration took the decision in the meeting
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi: वाराणसी शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर शनिवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई। जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के बीच हुई बैठक की अध्यक्षता मेयर अशोक कुमार तिवारी ने की। इसमें स्वच्छता और यातायात को शहर की सबसे बड़ी समस्या बताई गई। समाधान की कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गई।

Varanasi: No vehicle zone will be made from Godaulia to Maidagin, the district administration took the decision in the meeting

बैठक में मेयर ने रथयात्रा चौराहे से दशाश्वमेध तक सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। ताकि, शहर को अनावश्यक अतिक्रमण व जाम से मुक्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाने की योजना है।

Varanasi: No vehicle zone will be made from Godaulia to Maidagin, the district administration took the decision in the meeting

अतिक्रमण अभियान चलाने से पूर्व लोगों को लाउडस्पीकर से इसकी सूचना अवश्य दी जाए। अभियान चलाने से पूर्व व्यापार मंडल से वार्ता करके सहमति बनाई जाएगी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि शहर को साफ किया जा सके। उन्होंने कहा अभियान केवल खानापूर्ति नहीं होना चाहिए।

Varanasi: No vehicle zone will be made from Godaulia to Maidagin, the district administration took the decision in the meeting

उन्होंने भिक्षाटन को लेकर चल रहे अभियान को लगातार चलाने को कहा। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान में पुलिस प्रशासन के सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सड़कों पर अनावश्यक रूप से किए गए अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने को कहा।

Varanasi: No vehicle zone will be made from Godaulia to Maidagin, the district administration took the decision in the meeting

उन्होंने कहा कि कई प्रमुख मार्गों पर कुछ स्थान हैं, जहां अतिक्रमण हैं। उसको नक्शे से मार्किंग करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एडीएम सिटी को नोडल बनाया है। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बताया कि नगर निगम पूरी तरह विकास कार्यों को लेकर तत्पर है। स्वच्छता व जाम को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा।

Varanasi: No vehicle zone will be made from Godaulia to Maidagin, the district administration took the decision in the meeting

Varanasi: No vehicle zone will be made from Godaulia to Maidagin, the district administration took the decision in the meeting