Varanasi Police: एडीसीपी महिला अपराध ने किया महिला सम्बन्धी विवेचनाओ की समीक्षा

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Police: वाराणसी। ममता रानी चौधरी अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर पर आईटीएसएसओ पोर्टल पर लंबित धारा 376 के साथ-साथ जोन वरूणा के समस्त महिला सम्बंधित लंबित विवेचनाओ की समीक्षा बैठक आयोजित कर की गई।

समीक्षा में उपस्थित समस्त विवेचकों को विवेचना की बारीकियों से अवगत कराते हुए विवेचना के यथाशीघ्र विधिक निस्तारण कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिये भी दिशा निर्देश दिये गये। उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध वाराणसी के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police