Varanasi Police: वाराणसी के 20842 स्थानों पर चला जागरूकता अभियान

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now
एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान

Varanasi Police:  शासन के मंशानुरूप महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा और स्वावलंबन को लेकर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी के नेतृत्व में कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थानों के अन्तर्गत कुल एंटी रोमियों और मिशन शक्ति टीम द्वारा 20842 जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान टीम ने 2839 जगहों पर लघु फिल्मों के माध्यम से 3201 जगह पर औडियो के माध्यम से, 2762 जगह पर नुक्कड़ नाटक, 3172 जगह पर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेलवे बस स्टैण्ड टेम्पों स्टैण्ड अन्य जगहों पर, 2171 और अन्य सार्वजनिक जगहों पर 3003 कार्यक्रम कर महिलाओं और बालिकाओं के अन्दर उनके सुरक्षा और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिये कार्यक्रम चलाया।

इस सन्दर्भ में एडिशनल डीसीपी ममता रानी ने बताया कि वाराणसी की एन्टी रोमियों और मिशन शक्ति टीम लगातार बेहतर कार्य कर रही है। इससे और बेहतर करने की उम्मीद है। बताते चले कि टीम के इस प्रयास से वाराणसी मे महिलाये और बालिकायें अपने उपर हो रहे अत्याचार के प्रति जागरूक हुई है और आवाज उठाने लगी है।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police