Varanasi Police: एक जनवरी से इन क्षेत्रों में बड़ी स्कूली बसों का प्रवेश होगा प्रतिबंधित : एडीसीपी यातायात
Varanasi Police: वाराणसी। जनपद के यातयात पुलिस की ओर से अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के द्वारा जनपद में संचालित हो रहे 15 स्कूलों को नोटिस जारी करते हुये कहा गया है कि विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी काशी होने के कारण यहां आये दिन श्रद्धालुओ व पर्यटकों का आवागमन होता है, साथ ही साथ प्रधानमंत्री भारत सरकार का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यहां पर विशिष्ट अतिथिगणों का आवागमन होता रहता है।
तथा यातायात सर्किल दशाश्वमेध क्षेत्र में यथा श्री काशी विश्वनाथ धाम के सुप्रसिद्ध कारीडोर के नवनिर्मित हो जाने एवं विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर नित्य प्रतिदिन आध्यात्मिक गंगा आरती होने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है।
जिससे आये दिन रामापुरा चैराहा, गोदौलिया चैराहा एवं मैदागिन चैराहे पर यातायात का काफी दबाव बढ़ गया है। वर्तमान में स्मार्ट सिटी योजनार्तगत प्रधानमंत्री भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे का कार्य गिरजाघर चैराहे पर चल रहा है, जिसके कारण इन रूटों पर भी यातायात का अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है।
जहां प्रायः देखने को मिलता है कि इन्ही घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्कूल प्रबंधन द्वारा बड़ी बसों का संचालन किया जा रहा है, जिसके कारण मैदागिन से गोदौलिया चैराहा, गोदौलिया से रामापुरा चैराहा व सड़क पर पैदल चलने वाले आम जनमानस दर्शनार्थियो व पर्यटको को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
इसके अतिरिक्त गोदौलिया, दशाश्वमेध मार्ग पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नम्बर 04 पर वीआईपी व वीवीआईपी के आये दिन आवागमन होने के कारण यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है एवं यातायात संचालन में काफी असुविधा हो रही है, किसी अप्रिय घटना की स्थिति से बचने के लिए इन रुटो पर बड़ीं बसों के स्थान पर छोटे वाहनो (कैब वैन) का संचालन किया जाना नितान्त आवश्यक है।
जिसके दृष्टिगत स्कूल प्रबंधन से बड़ी बसों के स्थान पर छोटे वाहन (कैब वैन) का संचालन कराये जाने के संबंध में पत्राचार किया गया है। इस हेतु 15 दिवस का अतिरिक्त समय दिया गया है। यदि स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्धारित अवधि के अन्दर बडी बसों के स्थान पर छोटे कैब वैन का संचालन नही कराया जाता है तो दिनांक 01.01.2025 से बड़ी बसों का प्रयोग इन क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित करा दिया जायेगा।
जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, सनबीम लहरतारा स्कूल, सत अतुलानन्द स्कूल, सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल, सनबीम वूमेन कालेज, हैप्पी मॉडल स्कूल, सनबीन अन्नपूर्णा, काशी विद्यापीठ, अखरी बाईपास, ग्लेन हील स्कूल मण्डुवाडीह, डालिम्स सनबीम रामकटोरा, ए०एम०एन०एम० माडल स्कूल, चेतगंज, काशी इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, किरण विकलांग विद्यालय माधोपुर वाराणसी, आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल वाराणसी, बाल विद्या निकेतन स्कूल वाराणसी, यूनिक एकेडेमी मलदहिया बाराणसी शामिल है। उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा जारी किये गये प्रेस नोट के माध्यम से दी गयी।