Varanasi Police: खोया लैपटॉप प्राप्त कर छात्र के चेहरे पर आई प्रसन्नता, की लंका पुलिस की प्रशंसा

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Police: वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के छात्र तनिष्क अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी किशनगंज जयपुर राजस्थान जो अपने घर से आईआईटी बीएचयू आ रहे थे, कि रास्ते में एक ऑटो में उनका बैग जिसमें लेपटॉप रखा था छूट गया।

बताते चले कि तनिष्क अग्रवाल आईआईटी बीएचयू में बीटेक थर्ड ईयर इलेक्ट्रिक के छात्र हैं। लैपटॉप छूट जाने से तनिष्क को काफी परेशानी थी। जिसकी सूचना थाना लंका पर उनके द्वारा दिया गया। जिसमें लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के द्वारा लैपटॉप को ढ़ूंढ़ने के लिए लंका पुलिस द्वारा विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को देखते हुए ऑटो का नंबर प्राप्त किया गया।

जिससे प्रयास कर छात्र का लैपटॉप प्राप्त कर उन्हें प्रदान किया गया। वहीं खोया लैपटाॅप मिलने के बाद छात्र की खुशी का ठिकाना न रहा और उनके द्वारा लंका थाना प्रभारी व लंका पुलिस को धन्यवाद भी दिया गया।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police