Varanasi Police: लक्सा पुलिस ने रोशन किया वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का नाम

 
Varanasi Police: Laksa Police brings glory to Varanasi Police Commissionerate
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Police: वाराणसी जनपद में स्थित लक्सा थाने की पुलिस के द्वारा आज ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुये ना कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का नाम रोशन किया, बल्कि वाराणसी पुलिस की ईमानदारी को भी आमजन के बीच प्रस्तुत किया।

बताया जाता है कि लक्सा थाने की फैंटम 17 क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि उसी समय फैंटम कर्मचारियों को लावारिस हालत में पड़ा एक पर्स मिला जिसे थाना लक्सा पर लाकर दिया गया, जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें एक आधार कार्ड प्रियंका अग्निहोत्री पत्नी विजेन्द्र अग्निहोत्री निवासी औरंगाबाद वाराणसी मिला।

जिसका निवास स्थान देखकर प्रभारी निरीक्षक से वार्ता व आदेश के क्रम में हे.मु. कपिल देव सोनकर द्वारा आधार कार्ड के पते पर फैंटम 17 को भेजकर महिला व उसके परिवार वालों को बुलाया गया। महिला अपने बेटे के साथ थाने पर उपस्थित हुयी।

जिन्हें हे.मु. कपिल देव सोनकर द्वारा उनका पर्स वापस किया गया। जिसे महिला ने खोलकर देखा तो बताया कि उसके पर्स में 2050 रूपये, आधार कार्ड, बैंक का डेबिट कार्ड मौजूद है। महिला द्वारा बताया गया कि उसकी पर्स में जो कुछ भी था वह उसमें मौजूद है।

महिला द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुये शुभकामनायें भी दी गयी। उक्त करने वालों में कां. पंकज कुमार व हो.गा. श्रीपति थाना लक्सा शामिल रहे।

Varanasi Police: Laksa Police brings glory to Varanasi Police Commissionerate

Varanasi Police: Laksa Police brings glory to Varanasi Police Commissionerate

Varanasi Police: Laksa Police brings glory to Varanasi Police Commissionerate

Varanasi Police: Laksa Police brings glory to Varanasi Police Commissionerate

Varanasi Police: Laksa Police brings glory to Varanasi Police Commissionerate