Varanasi Police: लंका पुलिस ने किया 52 सवारी वाहनों को सीज व वसूला 20 हजार रूपये समन शुल्क
Varanasi Police: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा जनपद को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के अभियान के तहत मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा व थाना लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में थाना लंका की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न अतिक्रमित इलाकों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
साथ ही उच्च अधिकारीगण के आदेशों के बावजूद भी क्यूआर कोड न लेने वाले इलेक्ट्रानिक रिक्शा (टोटो) चालकों को चेक किया गया। जहां मौके पर फिटनेस व अन्य कागजात न होने के कारण थाना लंका पुलिस द्वारा 52 इलेक्ट्रानिक रिक्शा (टोटो) को सीज कर दिया गया।
साथ ही 17 वाहनों का चालान करते हुए 20000/- समान शुल्क किया गया। सीज शुदा वाहनों को सुरक्षित चौकी रमना में खड़ा कराया गया तथा अन्य इलेक्ट्रानिक रिक्शा (टोटो) चालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बताया गया कि आप लोग अति शीघ्र क्यूआर कोड ट्रैफिक लाइन से प्राप्त करें तथा निर्धारित जोन में वैध कागजों के साथ अपने वाहनों का परिचालन करें। अन्यथा पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जायेगी।