Varanasi Police: लंका पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की कार्रवाई

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now
एसीपी भेलूपुर व थाना प्रभारी लंका के नेतृत्व में लंका पुलिस ने की कार्रवाई

Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश के क्रम में सोमवार को थाना लंका पुलिस द्वारा एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा व थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में थाने की पुलिस के द्वारा पैदल गस्त करते हुए रश्मि नगर मोड़ पर लगे अतिक्रमण जो काफी दिनों से ठेलो और गुमटियों के रूप में स्थापित थे।

उन्हें हटाया गया तथा मालवीय गेट पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए रश्मि मोड़ से वीटू माॅल के तरफ नरिया के तरफ से आने वाले वाहनों को पुलिस फोर्स की उपस्थिति में चलवाया गया। जिससे मालवीय गेट पर जो यातायात का दबाव था वह कम हुआ।

साथ ही प्रज्ञा हॉस्पिटल के सामने खड़े वाहनों का चालान किया गया तथा प्रज्ञा हॉस्पिटल के प्रबंधक को हिदायत दी गई कि सड़क पर किसी भी तरह का अतिक्रमण ना होने पाएं यदि इसकी पुनरावृत्ति होगी तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police