Varanasi Police: गुमशुदा व्यक्ति को लंका पुलिस ने चित्रकूट से किया बरामद

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Police: वाराणसी। जनपद की लंका पुलिस ने आईटी बीएचयू के पीएचडी मैकेनिकल विभाग प्रथम वर्ष के शोध छात्र गुरदयाल कुमार पुत्र स्वर्गीय गिरजा दास निवासी रतनपुर थाना बरियारपुर जनपद मुंगेर बिहार हाल पता S N हॉस्टल रूम नंबर 115 आईआईटी बीएचयू उम्र 41 वर्ष दिनांक 6.9.2024 को बीएचयू कैंपस से बाहर निकलते हुए पाये गये हैं।

उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि दिनांक 4 9.2024 को इन्होंने अंतिम बार वार्ता किया था। उनके परिजनों के आने के उपरांत थाना लंका पर उनके भाई अशोक कुमार विद्यार्थी द्वारा अपने भाई के गुमशुदगी के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया।

जिसमें तत्काल गुमशुदगी अंकित कराकर गुमशुदा की तलाश की जा रही थी। गुमशुदा उपरोक्त आज चित्रकूट से बरामद कर लिया गया है। जिन्हें थाना स्थानीय पर लाकर पूछताछ किया गया तो पता चला कि कुछ मानसिक उलझन के कारण वह यहां से बिना बताए चले गये थे जिन्हें उनके भाई को बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police