Varanasi Police: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था का लिया जायजा व दोषियों पर की कार्रवाई
Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात संचालन व्यवस्था व अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यातायात के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थानों गिलट बाजार, अर्दली बाजार, पुलिस लाईन चैराहा, चौकाघाट, रोडवेज, कैण्ट स्टेशन, गोलगड्डा तिराहा, मच्छोदरी, काशी स्टेशन, भदऊ चुंगी, सप्तसागर मण्डी, भैसासुर घाट आदि मार्गो का निरीक्षण कर, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व अस्पतालों के आस पास सड़को पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने व गाड़ियों को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पार्किंग में ही पार्क कराये जाने हेतु सम्बन्धिक को निर्देशित दिया गया।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात व सम्बन्धित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। वहीं बताते चले कि पुलिस आयुक्त के द्वारा यातायात व्यवस्था में सुचारू संचालन में रूचि न लेने के कारण चौकी प्रभारी रोडवेज उपनिरीक्षक रविकान्त मलिक को यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में कोई रूचि न लेने तथा उनके क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, अवैध अतिक्रमण, मुख्य सड़क पर सवारियों को उतारना चढ़ाना, ऑटो का बेतरतीब खडे होने के कारण निलम्बित कर दिया गया।
वहीं यातायात निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी व यातायात निरीक्षक लंका अरूण कुमार तिवारी को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में कोई रूचि न लेने जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रही के कारण यातायात मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
साथ ही यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सड़कों पर प्रभावी किये जाने हेतु वन-वे, यू- टर्न व कट बन्द करने आदि का स्थलीय भ्रमण कर निर्देश दिये गये। पुलिस आयुक्त ने गिलट बाजार, चौकाघाट, गोलगड्डा, सप्तसागर मण्डी, मच्छोदरी, भदऊ चुंगी स्थानों पर लगातार जाम की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित चैकी प्रभारियों को फटकार लगाने के साथ ही चेतावनी भी दी गयी।
साथ ही कहा कि जाम लगने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पर कार्यवाही होगी, अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न होने पाए, अतिक्रमण हटाये गये स्थलों पर चेतावनी बोर्ड व बैरिकेट लगाकर नियमित निगरानी की जाए।
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व अस्पतालों के आसपास सड़कों पर वाहन न खडे हा़े, व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बने पार्किंग स्थल का प्रयोग किया जाये। उक्त आशय की जानकारी पुलिस आयुक्त कार्यालय के सोशल मीडिया सेल के द्वारा जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।