Varanasi Police: वाराणसी के वरुणा जोन में रात 12 से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now
वरुणा जोन के नौ थानों में हुये चोरी व लूट के 81 पॉइंट्स को किया गया चिह्नित

Varanasi Police: कमिश्नरेट के वरुणा जोन के नौ थाना क्षेत्र में तीन साल की चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं के आधार पर 81 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन 81 हॉटस्पॉट पर रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक वायरलेस सेट से लैस दो-दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बुधवार रात से लगाई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 162 पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की मॉनीटरिंग के लिए एसीपी से डीसीपी स्तर के राजपत्रित अधिकारियों की रोजाना ड्यूटी लगाई जा रही है। ठंड के दिनों में चोरी, लूटपाट और डकैती की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

जीआईएस तकनीक की मदद से रोहनिया, मंडुवाडीह, लोहता, कैंट, लालपुर पांडेयपुर, शिवपुर, सारनाथ, चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्र में गत तीन वर्ष में चोरी, लूट और डकैती वाले स्थान को चिह्नित किया गया।

उन स्थानों का एक डिजिटल मैप बनाकर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा रात्रि कालीन गश्त पार्टी पहले की तरह अपनी ड्यूटी करेंगी। रोजाना रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक वरुणा जोन के शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स पर बैरियर लगाकर चेकिंग की व्यवस्था शुरू कराई गई है।

इसके अलावा वरुणा जोन के सभी प्रमुख चौराहों और तिराहों पर पुलिसकर्मी रात में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करेंगे। पुलिस के अनुसार सबसे ज्यादा चोरी रात दो बजे से चार बजे के बीच होती है।

इसलिए हाईवे व रिंग रोड के किनारे के रोहनिया, लोहता, कैंट, शिवपुर, लालपुर पांडेयपुर और सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वरुणा जोन की पुलिस सादे कपड़ों में टू व्हीलर वाहन और ऑटो में भी घूमेगी। इस टीम का पूरा फोकस देर रात बगैर नंबर के वाहन और दूसरे जनपद व प्रदेशों के वाहनों पर रहेगा।

उक्त के सम्बन्ध में सरवणन टी, एडीसीपी वरुणा जोन ने कहा कि इस कवायद का उद्देश्य ठंड के दिनों में चोरी, लूट और डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है। ड्यूटी में पुलिसकर्मी लापरवाही न करें, इसके लिए रोजाना एक राजपत्रित अधिकारी चेकिंग पर निकलेंगे। वह सभी चिह्नित 81 पॉइंट्स को चेक करेंगे।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police