Varanasi: मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के सदर व सेक्रेटरी ने की पत्रकारवार्ता
Varanasi: सोमवार को चौक थाना क्षेत्र के दालमण्डी स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के सदर एवं सेक्रेटरी की एक पत्रकारवार्ता हर साल की तरह इस साल भी शहर के प्रशासनिक अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के साथ सम्पन्न हुई।
दिनांक 27 सितम्बर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के यादगार में जुलूस के उठने पर चर्चा हुई मर्कज के जिम्मेदार साथियों ने गंगा जमुनी तहजीब के शहर में तमाम लोगों से पुरखुलूस गुजारिश की है कि इस यादगार जुलूस में शामिल होकर शुक्रिया का मौका दें।
कमेटी के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से ये गुजारिश की है कि उस दिन यातायात, सफाई एवं लाइट का मुकम्मल इन्तेजाम रखा जाये। जिस से इस यादगार जश्न को शानदार एवं खूबसूरत बनाया जाये। अन्त में मर्कज के जिम्मदार साथियों ने बनारस के हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व जिम्मेदार लोगों से शहर के बुजुर्गों से गुजारिश की है कि इस जश्न में शामिल हो कर जुलूस को कामयाब बनाये।
उक्त अवसर पर हाजी शकील अहमद अध्यक्ष, हाजी महमूद खान महामंत्री, मो. अबरार खान, मो. इमरान खान, शकील अहमद सिद्दीकी, आगा कमाल, रेयाज अहमद नूर, दिलशाद अहमद, सोहराब आलम, वारिस बबलू, हाजी समर खान, राशिद सिद्दीकी, साजिद गुड्डू, हाजी राशिद सिद्दीकी, हाजी यासिन गुड्डू, हाजी इकबाल, तौकीर अहमद, फुरकान खान, अजहर आलम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।