Varanasi News: रोटरी क्लब काशी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर किया पौधरोपण
Varanasi News: आज बुधवार को रोटरी क्लब काशी और एयरपोर्ट अथॉरिटी वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में एयरपोर्ट के प्रांगण में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के 60वे जन्मदिन पर 60 पौध लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रख्यात पर्यावरणविद पद्मश्री डॉ. जनक पलटा मैकगिलिगन रहीं।
इस अवसर पर डॉ. जनक ने स्वच्छ काशी, प्लास्टिक मुक्त काशी का आह्वान किया और उन्होंने गंगाजल को इतना स्वच्छ करने पर बल दिया कि हम बिसलरी की बॉटल हटाकर गंगाजल को पीने में प्रयोग कर सकें।
इसी क्रम में एयरपोर्ट सीआईएसफ के कमांडेंट अजय कुमार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जीएम गिरीश चंद जोशी ने भी अपने हाथों से पौधरोपण किया।
इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.संजय अग्रवाल, अध्यक्ष रो. माजिद खान, सचिव रो. अमरेश पांडेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ. विजय पाराशर, सीए रमेश गुप्ता, रो. अरुण तिवारी, प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल, डॉ. ए पी राय, रो. शैलेंद्र मिश्रा, रो.अजय खरे, रो. ताहिर, रो. देवेश लाल, रो.श्याम जी, रो. सुधीर जरीवाला, रो. फारुख खान, डॉ राजीव कुमार दुबे के साथ बड़ी संख्या में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी एवं सीआईएसफ के सुरक्षाकर्मीयो की सक्रिय उपस्थिति रही।