Varanasi: वाराणसी में सपा पार्षद दल की बैठक सम्पन्न

 
Varanasi: SP councilor party meeting concluded in Varanasi
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi: वाराणसी नगर निगम सपा पार्षद दल की एक बैठक महानगर अध्यक्ष दिलीप डे दादा की अध्यक्षता में मंडुवाडीह स्थित एक निजी होटल में शाम 6 बजे हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सपा पार्षद दल नेता अमर देव यादव, उपनेता गोविंद सिंह पटेल, पार्षद दल मुख्य सचेतक व नगर निगम कार्यकरणी सदस्य हारून अंसारी को नामित किया गया।

Varanasi: SP councilor party meeting concluded in Varanasi   Varanasi: SP councilor party meeting concluded in Varanasi

समाजवादी पार्टी कार्यकारणी में दो सदस्य भेजेगी, एव एक और कार्यकारणी सदस्य का नाम जल्द ही तय कर लिया जाएगा। बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने क्षेत्र व शहर की समस्याएं सपा प्रवक्ता पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, उत्तरी विधानसभा उपविजेता अशफाक अहमद डब्लू  के समक्ष शहर में दूषित जलापूर्ति, ध्वस्त सीवर सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान व सफाई कर्मचारियों की कमी, गृह कर में त्रुटि, गलत असिस्टेंट के कारण आम जनमानस के परेशानियो से अवगत कराया।

Varanasi: SP councilor party meeting concluded in Varanasi   Varanasi: SP councilor party meeting concluded in Varanasi

उक्त बैठक में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, सपा प्रवक्ता पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, पूर्व प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू महेंद्र सिंह, जोगेंद्र यादव, पार्षदगण हारून अंसारी, अमरदेव यादव, प्रमोद राय, अजय चौधरी, राजकुमार यादव राजू, गोविंद सिंह पटेल, भईया लाल यादव, इरफान अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद, शमीम नोमानी, मुमताज़ खान, तबरेज़ खान, महिलासभा महानगर अध्यक्ष आरती यादव, आशीष राय, साहिल खान, मिज़ान अंसारी, आदि लोग उपस्थित थे।

Varanasi: SP councilor party meeting concluded in Varanasi