Varanasi News: सनबीम स्कूल भगवानपुर ने जीता 6 स्वर्ण सहित 10 पदक

 
Varanasi News: Sunbeam School Bhagwanpur won 10 medals including 6 gold.
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: सनबीम स्कूल भगवानपुर के रोलर स्केटिंग के खिलाड़ियों के द्वारा पटना में चल रहे सीबीएसई जोनल स्केटिंग चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में किया गया।

जिसमें इस्ट जाॅन स्केटिंग चैंपियनशिप में सनबीम स्कूल भगवानपुर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक व दो सिल्वर व दो कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। बताते चले कि यह प्रतियोगिता 19 से 21 अक्टूबर तक आयोजित की गयी।

Varanasi News: Sunbeam School Bhagwanpur won 10 medals including 6 gold.

ज्ञात हो कि इन बच्चों ने इसके पहले भी जिला प्रतियोगिता व स्टेट प्रतियोगिता में मेडल जीता है जो इस प्रकार है। आन्या 300 मीटर में स्वर्ण व 500 मीटर मे स्वर्ण, देवांश 300 मीटर में स्वर्ण, हिमाश्री 300 मीटर में स्वर्ण व 500 मीटर में स्वर्ण, आशवी पाठक 300 मीटर में रजत, शारान्या 300 मीटर में कांस्य व 500 मीटर में कांस्य पदक, प्रिशा स्वर्ण पदक 500 मीटर व 1000 मीटर में रजत पदक जीता है।

पदक विजेता राष्ट्रीय स्केटिंग सीबीएसई प्रतियोगिता जो नवम्बर माह में हरियाणा के गुरुग्राम स्कूल में संपन्न होगी। इनके कोच मेहंदी हसन व टीम मैनेजर अमर नारायण है।

Varanasi News: Sunbeam School Bhagwanpur won 10 medals including 6 gold.

Varanasi News: Sunbeam School Bhagwanpur won 10 medals including 6 gold.

Varanasi News: Sunbeam School Bhagwanpur won 10 medals including 6 gold.

Varanasi News: Sunbeam School Bhagwanpur won 10 medals including 6 gold.

Varanasi News: Sunbeam School Bhagwanpur won 10 medals including 6 gold.