Water Taxi Varanasi: 15 जून से गंगा में फर्राटा भरेगी वाटर टैक्सी, जानिए कितना होगा किराया और क्या रहेगा रूट?
Water Taxi Varanasi: देश दुनिया के सैलानियों का वाराणसी में सफर आसान करने के लिए परिवहन निगम ने एयरपोर्ट परिसर तक बसों के संचालन की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही गंगा में फर्राटा भरने वाली वाटर टैक्सी का किराया भी निर्धारित कर दिया है। रोडवेज निगम के इन प्रस्तावों पर प्रशासन की मंजूरी का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 जून से इन दोनों सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिलना शुरू हो जाएगा।
बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रबंधन ने कैंट से बाबतपुर के बीच बसों का संचालन करेगा। एयरपोर्ट प्रशासन को इस सुविधा का प्रस्ताव भेज दिया गया है। 15 जून से शुरू होने वाले बसों का संचालन सुबह 9 से रात 9 बजे तक किया जाएगा।
इस सेवा के शुरू हो जाने पर यात्रियों को एयरपोर्ट आने जाने में सहुलियत होगी। पहले रोडवेज बसों का संचालन बाबतपुर मुख्य मार्ग तक ही होता था। एयरपोर्ट से यात्री सीधे बसों में सवार होकर कैंट स्टेशन पहुंचेंगे। इससे यात्री आसानी से रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे।
क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक, शुरूआत में वातानुकूलित बसें दिन भर में करीब करीब चार से छह चक्कर आना-जाना करेंगी। यात्रियों की मांग और संख्या के आधार पर बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। बताया कि लंबे समय से एयरपोर्ट से बसों के संचालन की मांग हो रही थी। कैंट स्टेशन से एयरपोर्ट जाने और आने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं होने से यात्रियों को असुविधा होती थी।
इसे ध्यान में रखते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट प्रशासन से इस मसले पर बैठकें हुईं। एयरपोर्ट प्रशासन की मंजूरी के बाद बस संचालन को शुरू कर दिया जाएगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि 15 जून से हमारी तैयारी पूरी है।
कैंट से बीएचयू परिसर तक बस चलाने का है प्रस्ताव - रोडवेज प्रशासन ने बीएचयू प्रशासन को कैंट से बीएचयू परिसर तक बसें चलाने से संबंधित प्रस्ताव भेजा है। इससे बनारस के दूरदाराज से बीएचयू पढ़ने जाने वाले छात्र और बीमारी लोगों को लेकर आने में सुविधा होगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक, बीएचयू प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद बसों का संचालन शुरू होगा।
15 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकता है वाटर टैक्सी का किराया - सड़क पर यातायात का दबाव कम करने के लिए रामनगर से नमो घाट तक वाटर टैक्सी संचालन के लिए रूट और किराए का निर्धारण कर लिया गया है।
रामनगर से नमो घाट के बीच चलने वाली तेज रफ्तार वाटर टैक्सी पर यात्रियों से प्रति किलोमीटर 15 रुपये किराया वसूला जाएगा। रामनगर से नमो घाट के बीच 11 किलोमीटर के सफर पर 165 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इस वाटर टैक्सी का ठहराव अस्सी, दशाश्वमेध और काशी विश्वनाथ धाम घाट पर किया जाएगा।
80 यात्रियों की क्षमता वाली वाटर टैक्सी के गंगा में संचालन का रोड मैप तैयार हो गया है। वाटर टैक्सी संचालन के लिए रोजवेज प्रबंधन को नोडल बनाया गया है। किराया के संबंध में रोडवेज प्रबंधन को नगर निगम से प्रस्ताव मिल गया है।
एआरएम विजय श्रीवास्तव के मुताबिक, 15 रुपये प्रति किलो मीटर किराया तय हुआ है। वाटर टैक्सी रामनगर से नमोघाट के बीच चलाई जाएगी। इसका रूट रोडवेज प्रशासन ने तैयार कर लिया है। वाटर टैक्सी प्रमुख घाटों पर सवारी उतारते बैठाते हुए सफर पूरा करेगी।