Weather in UP: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यू.पी. के 20 से अधिक शहरों में भारी बारिश की चेतावनी
Weather in UP: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश के 20 से अधिक शहरों में भारी बरसात के आसार हैं, इसे लेकर इन शहरों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।
जबकि कई हिस्से येलो जोन में हैं। पूरे प्रदेश में शुक्रवार को सुबह तक कहीं तेज बारिश तो कहीं महज बूंदाबांदी हुई। जैसे बहराइच में सुबह 8.30 बजे तक 195 मिमी पानी बरस चुका था। इसके बाद सुबह से शाम तक में 32.8 मिमी पानी बरसा।
शुक्रवार को बाराबंकी में 72.6, हरदोई में 4 मिमी, लखीमपुर खीरी में 11 मिमी पानी बरस गया। गोरखपुर में भारी बरसात हुई, यहां पर 67.4 मिमी पानी बरसा। बलिया में 27.1, प्रयागराज में 40, फतेहपुर में 10 मिमी बरसात रिकार्ड हुई।
बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ में भी बरसात हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, समुद्र तल पर मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर से होते हुए जैसलमेर से सीकर, उरई, चुर्क, डाल्टनगंज, पुरूलिया एवं कोंटाई होते हुए उत्तर‐पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
इसके अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं दक्षिणी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बने दो अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव है। प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून की परिस्थितयों के कारण 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं।
देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश के आसार हैं।
जबकि सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।