Women And Child Safety Awareness: 5 दिवसीय महिला एवं बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का समापन
Women And Child Safety Awareness: वाराणसी। मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त, वाराणसी एवं पद्मजा चौहान (एडीजी डब्ल्यूसीएसओ) के कुशल मार्ग दर्शन में मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन तथा टीम मीडिया एक्सपर्ट के सौजन्य से महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों के आत्म सुरक्षार्थ एवं महिला सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य में 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24/09/2024 से किया गया था।
जिसमें प्रथम दिन सनबीम विमेंस कालेज वरूणा थाना शिवपुर, द्वितीय दिन बसंता महिला महाविद्यालय थाना आदमपुर, तृतीय दिन विकास इण्टर कालेज परमानन्दपुर थाना शिवपुर, चतुर्थ दिन आर्य महिला महाविद्यालय थाना चेतगंज व पंचम दिन संत अतुलानन्द कान्वेंट महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम का समापन हुआ।
जहां वीमेन डेवलपमेंट सेल ने भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था मिशन शक्ति के साथ मिलकर निडर -उत्तर प्रदेश पुलिस महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल रहे। इस कार्यक्रम में सरवणन टी अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, आकाश पटेल अपर पुलिस उपायुक्त जोन गोमती, ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, डा ईशान सोनी सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, सीडब्ल्यू सी अध्यक्षा स्नेहा उपाध्याय, उ.नि. बबीता यादव 1090 लखनऊ एवं विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम सिंह, और राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर सरण पाण्डेय, सीडब्ल्यू सी की अध्यक्षा स्नेहा उपाध्याय, यूनिसेफ के अध्यक्ष अनिल यादव, एवं विद्यालय के प्रबंधक ए.के. सिंह रहे। बताते चले कि पदमजा चौहान (एडीजी डब्ल्यूसीएसओ) के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा, संरक्षण व महिला सशक्तिकरण अम्ब्रेला योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है।
मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओ व बालिकाओ के अल्प व दीर्घ कालीक सेवाओ के द्वारा देखभाल, सुरक्षा व विकास करना है। वहीं मिशन शक्ति की दो उप-योजनाये हैं ‘संबल’ और ‘सार्मथ्य’ जिनके माध्यम से यह योजना कार्य करती है।
मिशन शक्ति का उद्देश्य महिला को सफल निर्भीक एवं निडर बनाना है। वहीं उपस्थित अधिकारीगणों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं, अध्यापक व अध्यापिकाओं को कई महत्वपूर्ण व लाभप्रद जानकारी देने के साथ ही पुलिस आयुक्त के द्वारा उक्त 5 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।