भारत में सस्ते 5G स्मार्टफोन की धूम, जानें कौन से फोन की है डिमांड
भारत में 5G के शुरू होने के साथ मौजूदा 80 करोड़ कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइस केवल एक वर्ष में दोगुना होकर 1.5 अरब कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइस हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया की अग्रणी तकनीकी कंपनियों ने मेड इन इंडिया के तहत 5जी में सहयोग किया है।
भारत में जल्द 5G नेटवर्क इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने ऐलान कर दिया है कि इस साल दीवाली यानी 24 अक्टूबर 2022 तक भारत में जियो 5G (Jio 5G) सर्विस को लॉन्च कर दिया जाएगा।
वही एयरटेल की तरफ से जियो से पहले 12 अक्टूबर तक देश में 5G नेटवर्क लॉन्च करने का ऐलान किया गया है। भारत में 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग के बाद 5G स्मार्टफोन की डिमांड में तेज इजाफा दर्ज किए जाने की उम्मीद है।
इन कीमत वाले स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा डिमांड
बता दें कि मौजदा वक्त में देश में 5जी मोबाइल फोन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
बजट सेगमेंट यानी 20,000 रुपये कम वाली श्रेणी में 5जी डिवाइस की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत है। 20,000 से 30,000 वाली श्रेणी में यह हिस्सेदारी बढ़कर 39 प्रतिशत हो जाती है।
आंकड़े कहते हैं कि इस वर्ष के अंत तक देश में 5जी मोबाइल फोन का शिपमेंट तीन से बढ़कर 35 प्रतिशत हो सकता है।
इन शहरों में सबसे पहले लॉन्च होगा 5G
Jio 5G सर्विस को सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे मेट्रो सिटी में लॉन्च किया जाएगा।
वही अगले सितंबर 2023 तक देशभर में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया जाएगा। जियो का दावा है कि उसकी तरफ से किफायती कीमत में 5G सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।
5G के बाद दोगुना हो जाएंगी कनेक्टेड डिवाइस
आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने कहा कि भारत में 5G के शुरू होने के साथ, मौजूदा 80 करोड़ कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइस केवल एक वर्ष में दोगुना होकर 1.5 अरब कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइस हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दुनिया की अग्रणी तकनीकी कंपनियों ने 'मेड इन इंडिया' के तहत 5जी में सहयोग किया है।