500 से कम कीमत की ये स्मार्ट वॉच रखेंगी आपकी सेहत का ख्याल

 
This smart watch worth less than 500 will take care of your health
Whatsapp Channel Join Now

500 से कम में भी कोई ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आ सकती है जो आपकी हेल्थ और फिटनेस पर आपको सटीक अपडेट दे पाए। अगर आपका जवाब ना है, तो रुक जाइए हम आपको यहां ऑप्शन बताएंगे जो आप को स्मार्ट वॉचेस दिला सकती हैं वह भी ₹500 से कम कीमत में।

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 500 से कम में भी कोई ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आ सकती है जो आपकी हेल्थ और फिटनेस पर आपको सटीक अपडेट दे पाए।

अगर आपका जवाब ना है, तो रुक जाइए हम आपको यहां ऑप्शन बताएंगे जो आप को स्मार्ट वॉचेस दिला सकती हैं वह भी ₹500 से कम कीमत में।

इसमें ना केवल आपको ही स्टाइलिश लुक मिलेगा बल्कि आपकी डेली एक्टिविटी भी ट्रैक होगी। 

जी हां! इतना ही नहीं साइकिलिंग से लेकर स्विमिंग और रनिंग से लेकर वर्कआउट जैसी तमाम एक्टिविटी के दौरान आप इसे पहन सकते हैं और अपने एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से ब्लूटूथ के द्वारा आप इसे कनेक्ट भी कर सकते हैं।

आपको इसे चार्ज करने के लिए यूएसबी का पोर्ट तो दिया ही है, साथ में आपको हॉट रेड ब्लड प्रेशर और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे तमाम फीचर इसी में मिल जाएंगे।

और यह कोई एक बात नहीं है बल्कि कई वाच की ऑप्शन आपको मिलेगा।

Mi Smart Touch Screen Bluetooth Smart Watches

सबसे पहला ऑप्शन है ब्लैक कलर की स्मार्ट वॉच जिसमें ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी पहले से मौजूद है।

इसमें 125 एमएएच लॉन्ग लास्टिंग बैटरी इंक्लूड है, जिसे अगर आप पूरा चार्ज करते हैं तो यह तकरीबन 14 दिन का बैकअप देती है।

इसमें आप जीमो स्पोर्ट्स एक्टिविटी को तो ट्राई कर ही सकते हैं, साथ ही यह आपकी बीपी और हार्ट रेट जैसे जरूरी चीजों का भी ख्याल रखती है। इसे सभी के लिए फिट माना जा सकता है। 

दूसरे ऑप्शन पर जो हम आपको स्मार्ट वॉच बता रहे हैं उसका नाम MARVIK M i Smart वाच है इसमें ओलेड डिस्पले दिया गया है साथ ही ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है।

इसमें भी हार्ट रेट सेंसर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्‍लीप मॉनिटर जैसे तमाम एडवांस फैसिलिटी मौजूद है।

साथ ही आपके लुक को भी यह कंप्लीमेंट करती है। ना केवल लड़के बल्कि लड़कियों के लिए भी यह काफी कूल नजर आती है। 

तीसरे नंबर पर वाटर प्रूफ के साथ टच स्क्रीन वाली स्मार्ट वॉच का ऑप्शन आपके पास अवेलेबल है। इसमें भी ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ हार्ट रेट सेंसर मौजूद है।

इस घड़ी को भी पहन कर आप वॉकिंग, साइकिलिंग, रनिंग जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी को अंजाम दे सकते हैं।

इसमें भी बिल्ट इन यूएसबी पोर्ट मिल रहा है और यह भी काफी किफायती है। अमेजन पर जाकर आप इन घड़ियों को यह नाम डालकर ढूंढ सकते हैं।